खाने की बेहद शौकीन हैं तापसी पन्नू, एक्ट्रेस होने के साथ-साथ करती हैं ये काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खाने की बेहद शौकीन हैं तापसी पन्नू, एक्ट्रेस होने के साथ-साथ करती हैं ये काम

बॉलीवुड की बेबाक और फेमिनिस्ट कही जाने वाली एक्ट्रेस तापसी पनु इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान

बॉलीवुड की बेबाक और फेमिनिस्ट कही जाने वाली एक्ट्रेस तापसी पनु इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान रखती हैं।  एक्ट्रेस अपने हिसाब से फ़िल्में साइन  करती हैं और अपने मर्जी के ही हिसाब से किरदार भी चुनती हैं।  बॉलीवुड में वैसे तो तापसी कम ही फ़िल्में करती हैं।  लेकिन चुनिंदों फ़िल्में की स्टोरी दर्शकों के दिलों दिमाग को छू जाती हैं।  वही तापसी अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ को लेकर तो चर्चा में रहती ही हैं साथ ही वो अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर हैं। दरअसल तापसी का इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।  जिसमे उन्होंने अपने खाने और अपने शादियों के शौख के बारे में बताया हैं। जिससे सुने के बाद आप तापसी के और भी बड़े वाले फैन हो जाएंगे। 
1655878366 277859766 493033939158567 7307815230659660217 n
इन लज़ीज खानों की शौक़ीन हैं तापसी 
दरअसल एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में तापसी ने अपने पर्सनल लाइफ के कई राज़ खोले हैं। जहां एक्ट्रेस ने अपने पसंदीदा खाना और भी कई अपने फैंटसी के बारे भी जिक्र किया हैं।  वही तापसी खाने को लेकर कहती हैं की तापसी खाने की खूब शौकीन है। तापसी को दिल्ली का खाना बेहद पसंद है। दिल्ली का भल्ला-पापड़ी, छोले-भटूरे, टिक्की, परांठा वाली गली के पराठे उन्हें गोलगप्प्पे बेहद पसंद है और दिल्ली जैसी पानीपुरी तो कहीं और मिल ही नहीं सकती।  उन्हें दिल्ली की पटरी वाला खाना यानी कि स्ट्रीट फूड भी बेहद पसंद आता है। 
1655878393 287460228 173692975016816 8174524549468947211 n
तापसी को शादियां कराने का हैं बेहद शौख 
वही इन सब के अलावे तापसी पन्नू का एक नया और काफी दिलचस्प शौख जानने को मिला।  जहां तापसी ने बताया की उन्हें लोगों की शादियां कराने का बेहद शौख हैं।  और एक टाइम पर उन्हें वेडिंग प्लानर बनने का भी खूब शौख हुआ करता था। यानी की अब तमिल और हिंदी फिल्मों के अलावा तापसी एक वेडिंग प्लानर भी है। और अब जो आपको हम बताने वाले हैं, वो जानकर आपको और हैरानी होगी की तापसी की  ‘वेडिंग फैक्ट्री’ के नाम से एक वेबसाइट भी है, जिसमें वह शादियां, बर्थडे और भी कई तरह की पार्टियां अरेंज कराती है। इस कंपनी को तापसी की छोटी बहन शगुन और उनकी बेस्ट फ्रेंड फारहा मिलकर चलाती है। 
1655878424 280980688 481647330424302 1408964628280263552 n
बेहद अच्छा रहा तापसी का फ़िल्मी सफर 
1655878451 288238200 587635319683571 5915218850365447232 n
वही अगर एक्ट्रेस की फ़िल्मी सफर की बात करे तो।  भले ही एक्ट्रेस ने बोलयुवद में मूवीज काम की हैं।  लेकिन उन मूवी के स्टोरी लाइन और तापसी के किरदार से लोग खूब इंस्पायर  होते हैं।तापसी की कोई भी फिल्म देख लीजिए चाहे वो सांड की आंख ,‘बदला’, मिशन मंगल, ‘पिंक’, ‘नाम शबाना, ‘मनमर्जियां, या फिर ‘गेम ओवर’ हो इन सब फिल्मों को देखने के बाद आपको इनकी स्टोरी और तापसी के किरदार से उभरने में वक़्त लगेगा।  क्यों की तापसी की फिल्म की स्टोरी काफी इम्पैक्ट फुल होती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।