Taapsee Pannu हुई ट्रोल कहा सबसे बदसूरत एक्ट्रेस, अभिनेत्री ने कि लोगों की बोलती बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Taapsee Pannu हुई ट्रोल कहा सबसे बदसूरत एक्ट्रेस, अभिनेत्री ने कि लोगों की बोलती बंद

मनमर्जियां एक्टे्रस Taapsee Pannu को इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा है। बता दें

मनमर्जियां एक्ट्रेस Taapsee Pannu को इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा है। बता दें कि दरअसल कुछ ट्विटर यूजर्स ने तासी पन्नू को सबसे खराब दिखने वाली अभिनेत्री बताते हुए ट्रोल किया है। खैर सेलेब्स का ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है।

Tapsee pannu

आजकल के दौर में सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक सभी स्टार्स सोशल मीडिया पर कभी न कभी किसी वजह से ट्रोल हो चुके हैं। ऐसा ही कुछ अब बॉलीवुड अभिनेत्री Taapsee Pannu  के साथ हुआ है। हालंाकि तापसी पन्नू ने भी बड़े ही मस्त अंदाज में इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

tap

Taapsee Pannu मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां के अलावा भी ऋषि कपूर के साथ मुल्क और अमिताभ बच्चन के साथ बदला में नजर आने वाली हैं।

387405 tapsee pannu 123

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई तापसी पन्नू

अपने शांत स्वभाव के लिए जाने- जानी वाली तापसी की वैसे तो सोशल मीडिया पर फैन फॉलिंग काफी लंबी है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो आलोचना के नाम पर सीमा लांघ जाते हैं।

Sexy Taapsee Pannu HD Image

फिल्म ‘मुल्क’ के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरजन करने को तैयार तपासी का एक यूजर ने मजाक बनाते हुए लिखा कि Taapsee Pannu बॉलीवुड की सबसे खराब दिखाने वाली एक्ट्रेस हैं।

उम्मीद करता हूं कि उनको आगे देखना नहीं होगा।बस दो-तीन फिल्में और फिर वह बॉलीवुड से बाहर। इस पर तापसी ने उस यूजर को करारा जवाब देते हुए रिप्लाई किया है कि बस थोड़ा और झेलना पड़ेगा। 3 फिल्में आ चुकी हैं मनमर्जियां, मुल्क और बदला 3 और आने वाली हैं।

दूसरे यूजर ने तापसी की फिल्म पर कहा- पता ही नहीं चलता कि तापसी की फिल्में कब आती हैं और कब चली जाती हैं। इस कमेंट का भी Taapsee Pannu ने बेबाकी से जवाब दिया। तापसी ने लिखा, ‘मतलब एंटरटेनमेंट तो प्रोवाइड कर रही हूं मैं आपको…मतलब एक्ट्रेस का काम तो हो गया। अपना टेस्ट बेहतर कीजिए तो पिक्चर भी देख पाएंगे।

एक यूजर ने लिखा-

तापसी आप ट्रोलर्स का रिप्लाई करती हैं कभी अपने फैंस का भी रिप्लाई करें तो बात बने। हालांकि कई फैंस ने तापसी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा- हम आपको ज्यादा से ज्यादा फिल्मों में देखना चाहते हैं।

crop

जल्द दिखेंगी तापसी फिल्म ‘मनमर्जियां’ में

आपको बता दें कि ‘मुल्क’ 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही Taapsee Pannu बहुत जल्द अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘मनमर्जियां’ में भी दिखाई देने वाली हैं।

ranveer singh simbaa sara roles khan play 17bb7562 6984 11e8 af35 5e950c6035ab 1

इस फिल्म की शूटिंग पूरी की जा चुकी है। फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू को अमिताभ बच्चन के साथ साल 2016 में आई फिल्म ‘पिंक’ से लोकप्रियता मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।