तापसी पन्नू और पैपराजी के बीच हुई गंंदी बहस, एक्ट्रेस ने तंज कसते हुए कहा- एक्टर ही हमेशा गलत होता है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तापसी पन्नू और पैपराजी के बीच हुई गंंदी बहस, एक्ट्रेस ने तंज कसते हुए कहा- एक्टर ही हमेशा गलत होता है

एक्ट्रेस तापसी पन्नू हाल ही अपनी फिल्म ‘दोबारा’ के प्रोमोशनल इवेंट में देरी से पहुंचीं। वह फोटो क्लिक

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म दोबाराको लेकर काफी चर्चा में हैं। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी ये फिल्म 19
अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। तापसी पन्नू अपनी फिल्म को लेकर
जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है
, जिसमें तापसी पन्नू की पैपराजी से बहस करती दिखाई दे रही है। यह वीडियो
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Taapsee Pannu reveals an interesting story behind her name

दरअसल, बीते दिन तापसी अपनी फिल्म के प्रमोशनल इंवेट में पहुंची थीं। जहां पैपराजी दो-तीन घंटे से उनका इंतजार कर रहे थे। तापसी पन्नू जैसे
ही वेन्यू पर पहुंचीं
, वह सीधे अंदर जाने लगीं। लेकिन तभी पैपराजी
उन्हें रुकने के लिए कहने लगी। लेकिन तापसी सीधे वेन्यू के अंदर जाने लगी। जिस पर
पैपराजी कहने लगी कि वो उनका काफी देर से इंतजार कर रहे हैं।

एक पैपराजी अकाउंट से तापसी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो
में पैपराजी तापसी से कह रहे हैं कि वो उनके लिए रुके हैं
, इसके जवाब में अभिनेत्री कहती हैं कि पैपराजी को उन्होंने नहीं रोका है। आगे
उन्होंने कहा
आप मुझसे तमीज से बात करिए मैं भी आपसे तमीज से
बात करूंगी आप अपना काम कीजिए मैं अपना काम कर रही हूं

I am not suited for brainless masala movies: Tapsee Pannu

तापसी पन्नू ने कहा कि अभी कैमरा मेरे
ऊपर है
, इसीलिए मैं ही गलत लग रही
हूं
, कैमरा आपके ऊपर होता तो
पता चलता कि कौन किस तरीके से बात कर रहा है
। उन्होंने पैपराजी पर तंज कसते हुए कहा कि हमेशा वो ही सही
होते हैं और एक्टर गलत होता है। जिसके बाद एक्ट्रेस ने गुस्से में पेप्स से कहा
लीजिए फोटो लीजिए।

Taapsee Pannu wraps Dobaara, Anurag Kashyap says she has given her best  performance | Entertainment News,The Indian Express

बता दें कि तापसी की
फिल्म
दोबारास्पैनिश फिल्म मिराजका रीमेक है। इस
फिल्म में तापसी और अनुराग की जोड़ी एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले
दोनों ने फिल्म मनमर्ज़ियाँ में साथ काम किया था। इस फिल्म अभिषेक बच्चन और विक्की
कौशल लीड रोल में थे। फिल्म में तापसी की एक्टिंग को खूब सराहा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।