फिल्म थप्पड़ की शूटिंग खत्म होने पर भावुक हुई तापसी पन्नू, पोस्ट में शेयर की दिल की बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म थप्पड़ की शूटिंग खत्म होने पर भावुक हुई तापसी पन्नू, पोस्ट में शेयर की दिल की बात

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने हाल ही में अनुभव सिन्हा निर्देशित आगामी फिल्म ‘थप्पड़’ की शूटिंग पूरी की

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने हाल ही में अनुभव सिन्हा निर्देशित आगामी फिल्म ‘थप्पड़’ की शूटिंग पूरी की है। तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी और कहा इस फिल्म के बाद उनके लिए आगामी प्रोजेक्ट के लिए आगे बढ़ना कठिन होगा। 
1571050642 66790737 2398325893589130 9123038430979010515 n
तापसी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ‘थप्पड़’ में काम करने के दौरान अपने अनुभवों को शेयर किया है। अभिनेत्री ने लिखा, “आखिरकार ‘थप्पड़’ की शूटिंग पूरी हो गई।”
1571050661 72957586 105625840764942 134609453352664001 n
तापसी ने आगे लिखा , “31 दिन तूफान से भी अधिक तेजी से गुजर गए, लेकिन गहरा प्रभाव छोड़ गए। जहां ज्यादातर मैं अपने नक्षत्रों का शुक्रिया अदा करती हूं कि मुझे ऐसे निर्देशक के साथ काम करने का मौक मिला, लेकिन वहीं दूसरे पल ये मुझे एक अभिशाप की तरह लगता है।”
1571050673 66652537 1205690379633355 7167305482582014913 n
तापसी पन्नू ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा , “बहुत अधिक आराम का अभिशाप, काफी आसानी से काम करने का, बहुत ज्यादा सीखने का, बहुत ज्यादा खुशी का, केवल एक ही चीज सबसे कम रही कि सेट पर मैंने बेहद कम दिन बिताए। हे भगवान! मेरे लिए अगले प्रोजेक्ट के लिए आगे बढ़ना काफी मुश्किल होगा।”
1571050744 69272738 2493772594238682 502134808194068728 n
फिल्म में पावेल गुलाटी भी हैं। वहीं यह एक महिला केंद्रित फिल्म है। ‘थप्पड़’ में दीया मिर्जा भी अहम भूमिका निभा रही हैं। पापसी ने निर्देशक सिन्हा का शुक्रिया अदा किया कि, ‘वे कई सारी असाधारण महिलाओं को एक साथ लेकर आए।’ फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हुई है। यह 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी। 

वर्क फ्रंट की बात की जाए तो तापसी पन्नू जल्द फिल्म सांड की आंख में नजर आने वाली है जिसमे वो उम्रदराज शार्पशूटर की भूमिका में है।  इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में है। 
1571050682 72697033 467119443901113 7514135434548807044 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।