तापसी पन्नू इन दिनों खूब
सुर्खियों में हैं। हाल ही में तापसी की फिल्म दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।
फिल्म को बाक्स आफिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। हालांकि फिल्म के प्रमोशन के
दौरान एक्ट्रेस काफी चर्चा में रही। दोबारा के प्रमोशन के समय तापसी की पैपराजी
संग तीखी बहस हो गई थी। जो उस समय काफी लाइमलाइट में भी रहा। अब एक बार फिर
एक्ट्रेस चर्चा में है। दरअसल तापसी को देर रात मंबई में एक फिल्म स्क्रनिंग के
दौरान स्पाट किया गया। वहां एक्ट्रेस से कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर कुछ
बोलने के लिए कहा गया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि एक्ट्रेस को
जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो
रहे वीडियो में एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकल रही है।
तापसी अपनी गाड़ी की ओर जा रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पैपराजी उन्हें
घेर कर उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। वहीं, एक शख्स ने तापसी से राजू
श्रीवास्तव के निधन पर सवाल किया, तो कई लोग एक्ट्रेस का रास्ता रोकते दिख रहे
हैं। इन सभी सवालों को इग्नोर करते हुए तापसी कहा क्या बोलूं और लोगों को अपना रास्ता साफ करने का इशारा
करते हुए कहा, ‘अरे भाई साहब,
आप एक मिनट, आप एक मिनट। आप हटिए, आप ऐसे मत करिए, थोड़ा हटिए, पीछे हटिए।‘
इसके बाद वह ‘धन्यवाद‘ कह कर जल्दी से
चली गई।
सोशल मीडिया पर
ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कोई
एक्ट्रेस की साइड लेते हुए पैपराजी को सुनाते दिख रहा है, तो वहीं कोई एक्ट्रेस को
ट्रोल करते हुए दिखाई पड़ रहा है।
एक यूजर ने तापसी
को सपोर्ट करते हुए कमेंट में लिखा कि, उसे परेशान करना बंद करे, अब आप अपने सीमा
से बाहर जा रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ये मीडिया वाले बीमार हैं उन्हें
दूसरे लोगों की परवाह नहीं है, गिरना है तो गिर जाओ हमें बस फोटो दे दो।
वहीं, कुछ यूजर्स
तापसी को ट्रोल करते हुए कमेंट किया कि क्यों इतना भाव देते हो इन लोगों को प्लीज,
अब बंद करो सो मच एटीट्यूड। एक और यूजर ने लिखा कि साउथ की एक्ट्रेस के भाव कैसे
बढ़ गए हैं। शेम ऑन यू टॉलीवुड। बायकॉट टॉलीवुड
करें तो एक्ट्रेस बहुत जल्द फिल्म डंकी में बॉलीवुड के बादशाह यानि कि शाहरुख खान
संग दिखाई देंगी।