'मैडम आज मत चिल्लाना' पैपराजी की इस बात पर हंसते हुए तापसी पन्नू ने दिया मुंहतोड़ जवाब, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मैडम आज मत चिल्लाना’ पैपराजी की इस बात पर हंसते हुए तापसी पन्नू ने दिया मुंहतोड़ जवाब, देखें वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें पैपराजी एक्ट्रेस

आए दिन बॉलीवुड
अभिनेत्रियों का पैपराजी पर चिल्लाते और गुस्सा करते वीडियो सामने आता रहता है। इस
समय जहां जया बच्चन का पैपराजी पर चिल्लाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो
रहा है वहीं कुछ दिन पहले कियारा आडवाणी भी पेप्स पर गुस्सा करते नजर आई थीं।
हालांकि इनके अलावा एक एक्ट्रेस ऐसी भी है जिनका आए पेप्स पर चिल्लाते हुए वीडियो
वायरल होता रहता है।

Taapsee Pannu looks lovely in a green tulle ruffle saree!

जी हां हम बात कर
रहे हैं अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अलग मुकाम बना चुकीं अभिनेत्री तापसी
पन्नू की। पिछले कुछ वक्त से तापसी के पेप्स पर गुस्सा करते या फिर उनपर चिल्लाते
हुए वीडियो देखने को मिल चुके हैं। हालांकि इस बार तापसी और पेप्स का ऐसा वीडियो
सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

Taapsee Pannu would love to do Mithali Raj biopic | Deccan Herald

दरअसल, तापसी पन्नू
अपने दोस्त और एक्टर आयुष्मान खुराना की दीवाली बैश में पहुंची थी। जहां से
एक्ट्रेस का एक वीडियो पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो
में रेड कलर की साड़ी पहने तापसी काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस दौरान उनक हाथ में
एक गिफ्ट बॉक्स भी नजर आ रहा है।

वीडियो में देखा जा
सकता है कि तापसी के कार से उतरते ही एक्ट्रेस के साथ अपने पिछले एक्सपेरियंस को
देखते हुए पेप्स उनसे कहते है कि
मैडल आज मत चिल्लाना। पैपराजी की बात सुनकर अदाकारा मुस्कुराते हुए
उनकी बात का जवाब देते हुए कहती हैं कि
आप ऐसी हरकतें नहीं करोगे
तो नहीं चिल्लाऊंगी।
इसके बाद अदाकारा मुस्कुराते हुए पेप्स को पोज भी देती हैं।

1665995612 whatsapp image 2022 10 17 at 14.01.46

1665995622 whatsapp image 2022 10 17 at 14.01.59

1665995627 whatsapp image 2022 10 17 at 14.02.36

1665995633 whatsapp image 2022 10 17 at 14.03.00

तापसी के इस वीडियो
पर सोशल मीडिया पर यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां अभिनेत्री के
फैंस उनके जवाब से काफी खुश है और उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं नेटिजन्स तापसी की
तुलना जया बच्चन से कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स तो तापसी को जया बच्चन की
मुंह बोली बेटी तक बता रहे हैं। इसी तरह वीडियो पर बाकि यूजर्स ने भी वीडियो पर
मिले-जुले रिएक्शन दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।