Taapsee Pannu ने किया ‘चॉइस' को सेलिब्रेट, Photo शेयर कर कहा- "जश्न मनाती एक..." - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Taapsee Pannu ने किया ‘चॉइस’ को सेलिब्रेट, Photo शेयर कर कहा- “जश्न मनाती एक…”

Taapsee Pannu ने नई तस्वीरों में अपनी चॉइस का जश्न मनाया

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपनी चॉइस का जश्न मनाती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में तापसी निडर और आत्मविश्वास से भरी दिख रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी अगली बार एक्शन फिल्म ‘गांधारी’ में नजर आएंगी, जिसमें वह अपने स्टंट खुद करती दिखाई देंगी।

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वह निडर और बिना किसी झिझक के फैसले लेने के सार के साथ ‘चॉइस को सेलिब्रेट’ करती नजर आ रही हैं। तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में अभिनेत्री काले रंग की नेट वाली ड्रेस पहने कैमरे के लिए पोज देती दिखाई दीं।

01082021 taapseepannu121884618

क्लोज-अप

एक अन्य तस्वीर में अभिनेत्री खिड़की से बाहर देखती नजर आईं। तीसरी और चौथी फोटो में ‘रश्मि रॉकेट’ स्टार का क्लोज-अप था। आखिरी तस्वीर बहुत प्यारी थी, जिसमें अभिनेत्री, अपने घुंघराले बाल खुले रखे हुए मुस्कुरा रही थीं और कैमरे से दूर देख रही थीं।

जब पिंजरा टूटा

तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “अपनी चॉइस का जश्न मनाती एक शाम…।” अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पहले सीमाओं को तोड़ने और नई संभावनाओं को खोजने के लिए सीमाओं से परे एक दुनिया की खोज करने के बारे में बात की थी। उन्होंने लिखा था: ‘जब पिंजरा टूटा और आपको एहसास हुआ कि इससे बाहर भी एक दुनिया है…’

‘Dunki’ और ‘Judwaa 2’ को लेकर बोलीं Taapsee Pannu, बोलीं- ‘उन्हें लगता है बड़ा हीरो है तो किसी की क्या जरूरत’

स्टंट करती नजर आएंगी

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री अगली बार एक्शन फिल्म ‘गांधारी’ में दिखाई देंगी, जहां वह अपने स्टंट खुद करती नजर आएंगी। लेखिका-निर्माता कनिका ढिल्लों ने भी हाल ही में एक्शन दृश्यों को बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए तापसी की सराहना की थी। ‘गांधारी’ की निर्माता-लेखिका कनिका ढिल्लों ने बताया कि तापसी में एक अलग तरह की फुर्ती है, वह एक्शन फिल्म के लिए परफेक्ट हैं।

taapsee1605629936

तापसी पन्नू

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ की रिपोर्ट के अनुसार ‘गांधारी’ एक रोमांचक कहानी है, जिसके बैकग्राउंड में मनोरंजन, रहस्य और खूब सारा एक्शन हैं। दर्शक तापसी पन्नू को एक मिशन पर निकली ऐसी मां के किरदार में देखेंगे, जो मजबूत है।” ‘गांधारी’ में तापसी पन्नू के साथ अभिनेता इश्वाक सिंह भी अहम भूमिका में हैं। कनिका ढिल्लों और तापसी पन्नू साथ में ‘मनमर्जियां’, ‘हसीन दिलरुबा’, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्में कर चुकी हैं।

66a9f419bb4dc taapsee pannu 312144596

बॉडी डबल या रिहर्सल

कनिका ने एक्शन सीन्स को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए तापसी की सराहना करते हुए बताया कि फिल्म के लिए तापसी ने बिना किसी बॉडी डबल या रिहर्सल के एक ही टेक में दीवार पर चढ़ने का एक्शन सीन जब शूट किया तो पूरा सेट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था। कनिका ढिल्लों के बैनर कथा पिक्चर्स के बैनर तले ‘गांधारी’ का निर्माण हुआ है, जिसके निर्देशक देवाशीष मखीजा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।