अपने बयान को लेकर ट्रोल हो रही नेहा धूपिया के बचाव में आयी तापसी पन्नू , ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने बयान को लेकर ट्रोल हो रही नेहा धूपिया के बचाव में आयी तापसी पन्नू , ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया बीते पांच सालों से एमटीवी के चर्चित रियलिटी शो रोडीज़ को जज कर रही

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया बीते पांच सालों से एमटीवी के चर्चित रियलिटी शो रोडीज़ को जज कर रही है। इन दिनों रोडीज़ के नए सीजन के ऑडिशन चल रहे है। इसी दौरान नेहा ने एक कंटेस्टेंट पर जमकर गुस्सा उतारा और अब वो अपने बयान को लेकर सुर्ख़ियों में है । 
1584271014 ezgif.com webp to jpg 2020 03 13t134703.320
नेहा को उनके बयान के लिए काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। अब उनके समर्थन में एक्ट्रेस तापसी पन्नू उतर आयी है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। तापसी पन्नू ने ट्वीट करके ट्रोलर्स को नैतिकता का पाठ पढ़ाया और चीजों को गलत ढंग से पेश न करने की सलाह दी है।  
1584271080 ezgif.com webp to jpg 2020 03 15t164715.192
तापसी ने नेहा का समर्थन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा , ‘  जो आपके और आपके परिवार के लिए अपमानजनक पोस्ट लिख रहे हैं ,उन लोगों को यह पता होना चाहिए, कि वह भी नैतिक कम्पास के दाईं ओर नहीं हैं, वह सिर्फ मशाल लेकर चलने का दिखावा कर रहे हैं । नैतिक रूप से व्यभिचार गलत है और हिंसा भी गलत है ।”

बता दें नेहा से जुड़े विवाद की शुरुआत ऐसे हुई कि एक कंटेस्टेंट शो में आकर कहता है कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को चांटा मारा क्योंकि वो उसे धोखा दे रही थी और 5 लड़कों के साथ भी उसके रिश्ते थे। इस खुलने पर नेहा धूपिया भड़क जाती है और  कहती है कि ये लड़की की चॉइस है की वो कितने लड़कों से दोस्ती रखना चाहती है।
1584271131 ezgif.com webp to jpg 2020 03 15t164807.995
नेहा धूपिया गुस्से में कंटेस्टेंट से ये भी कहती है कि सुन मेरी बात, यह उसका फैसला है, शायद तुझ में ही कोई कमी हो, उसे कोई हक़ नहीं है कि वो किसी लड़की को थप्पड़ मार सकता है। ये उसकी मर्जी है और शायद लड़की तुमसे डर रही थी जब उसने तुम्हे धोखा दिया हो। लेकिन उसे चांटा मारने का तुम्हे कोई हक़ नहीं है। 
1584271145 ezgif.com webp to jpg 2020 03 13t134638.040
‘रोडीज’ में फिलहाल ऑडिशंस चल रहे हैं । इस दौरान शो में आए एक कंटेस्टेंट ने बताया था कि उसने अपनी कथित गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा था । क्योंकि वो पहले से ही लड़के के साथ रिश्ते में थी और 5 अन्य लड़कों के साथ भी रिलेशनशिप रखे थी। वो उसे चीट कर रही थी ।

अपने बयान पर ट्रोल होने के बाद नेहा धूपिया ने एक पोस्ट शेयर किया और कहा कि मेरे बयान को बेहद गलत तरीके से पोस्ट किया जा रहा है और उनके भद्दे मैसेज किये जा रहे है। साथ ही नेहा ने ये लिखा कि उनके परिवार के लोगों को भी ट्रॉल्लिंग के नाम पर गालियों भरे मैसेज आ रहे हैं। 
1584271183 1111

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।