तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की फिल्म लूप लपेटा ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की फिल्म लूप लपेटा ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज !

कोरोना की वजह से हालात इस कदर बदल गए है कि इन दिनों फिल्मों को थिएटर्स की जगह

कोरोना की वजह से हालात इस कदर बदल गए है कि इन दिनों फिल्मों को थिएटर्स की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया जा रहा है। कोरोना के कहर को देखते हुए थिएटर्स बंद कर दिए गए है। ऐसे में फिल्मों को ज़्यादा नुक्सान न हो इसलिए अब इन्हे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज़ किया जा रहा है। बीते दो सालों में कई फिल्मों ने ओटीटी की ओर रुख किया। इसी कड़ी में तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म का नाम भी जुड़ गया है। 
1641629998 loop lapeta 1594977337
तापसी और ताहिर राज भसीन की फिल्म ‘लूप लपेटा’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसका मोशन पोस्टर कुछ समय पहले आया था। पोस्टर में तापसी का रफ एंड टफ वाला लुक दिखा। यह एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। तापसी की फिल्में अलग विषय के लिए जानी जाती हैं। इसे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

अब तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है जिसमें उनके साथ ताहिर नजर आ रहे हैं। तापसी के हाथों में बंदूक है और वह ताहिर को बचाने के लिए उनका हाथ पकड़ने की कोशिश करती दिख रही हैं। बता दे, ‘लूप लपेटा’ नेटफ्लिक्स पर 4 फरवरी 2022 को आएगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘हे झोलर ताहिर राज भसीन, तू ये शॉर्टकट्स के लपेटे में फंसना कब बंद करेगा। क्या सावी तुम्हें इस बार बचा सकती है? आपको जल्द ही पता चल जाएगा।’

1641630026 taapsee pannu 1
‘तैयार हो जाइए लूप लपेटा के लिए, सोनी पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट द्वारा डायरेक्टेड फिल्म, जो 4 फरवरी को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर आ रही है।’ बता दें कि ‘लूप लपेटा’ ‘रन लोला रन’ पर आधारित है। फिल्म में तापसी का नाम सावी है जबकि ताहिर, सत्या नाम के युवक का किरदार निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।