फिल्म जुग जुग जियो के गाने को चोरी का बताने वाले पाकिस्तानी सिंगर को T - सीरीज ने दिया ये जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म जुग जुग जियो के गाने को चोरी का बताने वाले पाकिस्तानी सिंगर को T – सीरीज ने दिया ये जवाब

फिल्म जुग जुग जियो में इस्तेमाल किया गया गाना ‘नच पंजाबन’ को लेकर पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक़

फिल्म जुग जुग जियो में इस्तेमाल किया गया गाना ‘नच पंजाबन’ को लेकर पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक़ ने करण जौहर को निशाना बनाया था।  दरअसल अबरार का गाना ‘नच पंजाबन’ उन्होंने साल 2002 में रिलीज़ किया था और करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म जुग जुग जियो में ये गाना अब इस्तेमाल किया गया है।  अबरार ने करण जौहर पर आरोप लगाए थे की उन्होंने बिना किसी क्रेडिट के ही उनका गाना चुराया है और इस्तेमाल किया है। 
1653306696 133570188 947445272454282 1496164410787829494 n
अबरार ने ये भी कहा था की वह करण जौहर को लीगल नोटिस भी भेज सकते है इस मामले में।  वही अबरार ने ये भी कहा था की इस सांग के अलावा भी मेरे टोटल 6 सांग्स बॉलीवुड वाले कॉपी कर चुके है।  अबरार ने ट्विटर पर अपनी नाराज़गी जताई थी।  धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर हाल ही में 22 मई को रिलीज़ हुआ जिसमें नच पंजाबन गाने की सिर्फ झलक है। इसी के आधार पर पाकिस्तानी सिंगर ने अपना दावा किया था। 
अब इस मामले में फिल्म के गाने प्रोडूस कर रही म्यूजिक कंपनी T – सीरीज ने पाकिस्तानी सिंगर को जवाब दे दिया है।  T – सीरीज ने अपने जवाब में लिखा ‘गाना रिलीज होने पर सभी due क्रेडिट सभी प्लेटफॉर्म पर शामिल कर दिए जाएंगे’ T – सीरीज के ट्वीट में लिखा  ‘लॉलीवूड क्लासिक्स के यूट्यूब पर मौजूद गाना  #NachPunjaban  जो 1 जनवरी, 2002 को iTunes पर रिलीज़ किया गया था,  को क़ानूनी तौर पर एक्वैर करने के राइट लिए थे और अब @1Moviebox का इस पर अधिकार है जो @DharmaMovies द्वारा निर्मित #JugJuggJeeyo के लिए  इस्तेमाल किया गया है। “
1653306730 screenshot 2
‘जुगजुग जीयो’ में नीतू कपूर, अनिल कपूर, वरुण धवन, मनीष पॉल, प्राजक्ता कोली और कियारा आडवाणी नज़र आने वाले हैं। ये एक फॅमिली ड्रामा फिल्म होगी जिसके ट्रेलर से पता चलता है की फिल्म मैरिड लाइफ की मुश्किलों के बीच में परिवार के बीच का प्यार दिखता है। 
1653306741 screenshot 1
यह एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो राज मेहता ने डायरेक्ट की है और हीरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रोडूस की  है। यह फिल्म 24 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।