चिरंजीवी की 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' ने फिल्म वॉर को छोड़ा पीछे, सिर्फ तीन दिनों में कमाए इतने करोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चिरंजीवी की ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ ने फिल्म वॉर को छोड़ा पीछे, सिर्फ तीन दिनों में कमाए इतने करोड़

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज़ हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज़ हुई  ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है पर आपको बता दें साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की  ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ ने कमाई के मामले में वॉर को पीछे छोड़ दिया है। 
1570357006 04
गांधी जयंती के मौके पर ही रिलीज़ हुई फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ को भले ही फिल्म ‘वॉर (War)’ जैसे ओपनिंग ना मिली हो पर तीसरे दिन चिरंजीवी की इस फिल्म को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अब तक के जारी आंकड़ों के अनुसार ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी ने महज तीन दिनों में 132 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
1570357029 01
इस धमाकेदार स्पीड से आगे बढ़ रही फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ को लेकर ये उम्मीद जताई जा रही है की फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। बता दें ये फिल्म स्वतंत्रता सेनानी पर आधारित है और फिल्म में चिरंजीवी  ने शानदार परफॉरमेंस दी है।
1570357044 03
वही फिल्म वॉर की बात की जाए तो इसने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था और चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 126 करोड़ हो चुका है। ऑनलाइन लीक होने के बाद फिल्मा वॉर को काफी नुक्सान भी हुआ है। 
1570357087 88
जानकारी के लिए बता दें फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी सुपरस्टार चिरंजीवी के करियर 151 वीं फिल्म है और इस फिल्म को उनके बेटे राम चरण ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के डायरेक्टर सुरेंद्र रेड्डी है। फिल्म में एक स्वतंत्रता सैनानी के संघर्ष को जीवंत किया गया है, जिसने  स्वतंत्रता की पहली लड़ाई से 10 साल पहले भारत से अंग्रेजों को निकालने के लिए संघर्ष किया। 
1570357093 05

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।