बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान की फैन फॉलोविंग या यूँ कहे फैंस के दिलो पर उनकी दीवानगी किस तरह सवार होती हैं ये बात तो सभी अच्छे से जानते हैं। अपने फेवरेट एक्टर के साथ फोटो खींचने या बात करने के लिए SRK के फैंस हमेशा बेहद ही उतावले रहते हैं। ऐसे में शाहरुख़ का ट्विटर हैंडल पर चिट-चैट सेशन काफी दिलचस्प होता हैं। सोमवार को भी एसआरके ने अपने फैंस के साथ एक चिट-चैट सेशन किया।
15 मिनट के खाली वक्त में शाहरुख ने अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। ऐसे में फैंस ने उनकी खाने की आदत से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी काफी सवाल किए। जिसका एसआरके ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया। एक फैन से तो शाहरुख की कुछ ऐसी बातचीत हुई कि फूड डिलीवरी ऐप स्वीगी की टीम शाहरुख के लिए डिनर लेकर उनके घर मन्नत ही आ पहुंची। अब सोशल मीडिया पर शाहरुख के घर के बाहर खड़े 7 डिलीवरी बॉयज की एक पिक्चर अच्छी-खासी वायरल हो रही है।
SRK ने फैन से पूछा- ‘स्विगी से हो क्या’?
Kyun bhai aap Swiggy se ho….bhej doge kya?? https://t.co/Jskh69QEqc
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 12, 2023
शाहरुख खान अपने फैंस के हर सवाल का बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं. अब जब सोमवार को शाहरुख ने ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन का आयोजन किया तो उनसे एक फैन ने पूछ लिया, ‘खाना खाया क्या भाई?’ इसपर शाहरुख ने जवाब दिया, ‘क्यों भाई आप स्विगी से हो…भेज दोगे क्या?’ बस फिर क्या था स्विगी ने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए लिखा, ‘हम हैं स्विगी से, भेज दें क्या??’
शाहरुख के घर पहुंची स्विगी की टीम
hum swiggy wale hai aur hum dinner leke aagaye 🥰 https://t.co/iMFJcYjUVm pic.twitter.com/swKvsEZYhC
— Swiggy (@Swiggy) June 12, 2023
इसके कुछ समय बाद ही स्विगी के ट्विटर हैंडल पर एक पिक्चर पोस्ट की गई जिसे देख फैंस तो मानो हैरान ही रह गए। जिसमें सात डिलीवरी बॉयज खाना लेकर शाहरुख के घर मन्नत के बाहर खड़े नजर आए. इस पिक्चर पर कैप्शन दिया गया था, ‘हम स्विगी वाले हैं हम डिनर लेकर आ गए.’
फैंस को दी अगली पेशकश जवान की जानकारी
इस लाइव सेशन में शाहरुख के तमाम फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर एक्साइटमेंट दिखाते नजर आए। इस दौरान शाहरुख खान ने भी कहा कि फैंस 7 सितंबर को जवान से अपने नजदीकी सिनेमाघरों में मिल सकते हैं। पठान के बाद फैंस को शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।