साजिद खान की वजह से स्वाति मालीवाल को मिल रही रेप की धमकियां?, DCW अध्यक्ष ने दर्ज की शिकायत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साजिद खान की वजह से स्वाति मालीवाल को मिल रही रेप की धमकियां?, DCW अध्यक्ष ने दर्ज की शिकायत

साजिद खान की बिग बॉस में हुई एंट्री की वजह से पुरे देश में हंगामा मच गया है।

साजिद खान की बिग बॉस में हुई एंट्री की वजह से पुरे देश में हंगामा मच गया है। हर कोई उनके खिलाफ आवाज़ उठा रहा है, लोगो की मांग है कि साजिद जो कि मीटू का आरोपी है और जिसपर कई लड़कियों के साथ सेक्शुअल हैरासमेंट करने के आरोप है, ऐसे शख्स को बिग बॉस से बाहर निकाल फेक देना चाहिए। हाल ही में दिल्ली कमिशन फॉर विमेन की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने इसी मामले में सूचना और प्रसारण मंत्री को लेटर लिखा था। 
1665569138 113221
उनकी डिमांड थी कि साजिद को बिग बॉस से बाहर किया जाए। वही, अब स्वाति ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है कि ऐसा करने के बाद उन्हें रेप की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जबसे साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। ज़ाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं। FIR दर्ज करें और जांच करें। जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें!’
1665569171 swati sajad
आपको बता दे, जो मैसेज के स्क्रीनशॉट स्वाति ने शेयर किये है उनमे अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही उन्हें रेप की धमकियां दी गई है। एक मैसेज में तो लिखा है कि ‘बिग बॉस से निकलने के बाद साजिद खान तुम्हारा रेप कर देगा।’

आपको बता दे, स्वाति ने 10 अक्टूबर को ट्वीट करके जानकारी दी थी, कि उन्होंने अनुराग ठाकुर को चिट्ठी लिखी है। दरअसल, साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने मीटू मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। अब ऐसे में जब साजिद खान को बिग बॉस में जगह दी गई, तो सभी लोग भड़क उठे। 

1665569198 sjid khan main
कई सेलिब्रिटीज ने भी खुलकर साजिद के खिलाफ अपना पक्ष रखा है। वही स्वाति का कहना है कि जब से उन्होंने साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाई है, तभी से उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर इस तरह की धमकियां दी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।