'कोऑपरेट नहीं किया तो फोटो एडल्ट साइट पर डाल दूंगा...' Qala एक्ट्रेस को फिल्म प्रोड्यूसर ने दी धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘कोऑपरेट नहीं किया तो फोटो एडल्ट साइट पर डाल दूंगा…’ Qala एक्ट्रेस को फिल्म प्रोड्यूसर ने दी धमकी

बंगाली सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी ने अपनी आगामी फिल्म शिबपुर की रिलीज से पहले सनसनीखेज खुलासा

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर फिल्म कला फेम एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग बंगाली फिल्म ‘शिबपुर’ की रिलीज से पहले एक सनसनीखेज खुलासा के चलते खबरों में बनी हुई हैं। बंगाली फिल्म शिबपुर में एक्टर परमब्रत चटर्जी भी अहम रोल में है। एक्ट्रेस ने फिल्म के को- प्रोड्यूसर संदीप सरकार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 
1680686342 323745300 567928565182171 1093335477081300523 n
दरअसल, स्वास्तिका मुखर्जी ने बंगाली फिल्म शिबपुर’ के को- प्रोड्यूसर संदीप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वास्तिका का दावा है कि संदीप और उनके सहयोगियों ने उन्हें धमकी भरे ईमेल भेजे थे। एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें एडल्ट वेबसाइट पर शेयर करने की धमकी भी दी जा रही है।
1680686255 93942416
इस मामले में मशहूर बंगाली एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने गोल्फ ग्रीन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसी के साथ एक्ट्रेस को मिले धमकी भरे ईमेल्स को स्कैन किया गया है और उनकी पर्सनल फोटो ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन तक भी भेजी गई हैं। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की।
1680686266 321337942 177064725007605 8685312435182036268 n
इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि “फिल्म की शूटिंग और डबिंग के दौरान वो संदीप सरकार से कभी नहीं मिलीं। वो अजंता सिन्हा रॉय की टीम से बातचीत किया करती थीं लेकिन पिछले महीने संदीप ने उन्हें कुछ धमकी भरे ईमेल भेजे। उसने दावा किया कि वो एक अमेरिकी नागरिक है और अगर स्वास्तिका ने टीम के साथ ‘कोऑपरेट’ नहीं किया तो वो कोशिश करेगा कि एक्ट्रेस को कभी अमेरिका का वीजा ना मिले।”
1680686285 316358165 8783833451688059 8500009256772762244 n
दिलचस्प बात ये है कि अरिंदम भट्टाचार्य द्वारा निर्देशित ये फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली थी मगर फिर फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने को लेकर एक्ट्रेस को किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई थी। और उन्हें बाद में फिल्म निर्देशक से इसकी जानकारी मिली।
1680686297 99084952
स्वास्तिका ने बताया कि फिल्म की रिलीज डेट के आगे बढ़ने के बाद उन्होंने दोबारा प्रोडक्शन हाउस को अपनी अवेलेबल डेट्स ईमेल की थीं। लेकिन शायद वो लोग अब स्वास्तिका को प्रमोशन का हिस्सा नहीं बनाना चाहते है। क्योंकि एक्ट्रेस का दावा है कि उन्हें मेकर्स की तरफ से कभी कोई मार्केटिंग या पीआर प्लान नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।