Swara Bhasker को पति Fahad Ahmad ने अलग अंदाज में किया बर्थडे विश, बोल बैठे ऐसी बात लोग हो गए हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Swara Bhasker को पति Fahad Ahmad ने अलग अंदाज में किया बर्थडे विश, बोल बैठे ऐसी बात लोग हो गए हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को पति फहद अहमद ने खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। फहद ने

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आज अपना 35 वां जन्मदिन मना रही हैं और ये बर्थडे इसलिए भी खास है क्योंकि शादी के बाद ये स्वरा का पहला बर्थडे है जो वो अपने पति फहाद अहमद के साथ मना रही हैं। ऐसे में अपनी बेगम स्वरा को उनके शौहर और समाजवादी पार्टी के लीडर फहाद अहमद ने खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।  
1681036852 337349486 531792342442829 8565719026483626190 n
फहाद अहमद ने ट्वीटर पर अपनी और स्वरा की एक खूबसूरत फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है। फहाद ने अपने ट्वीट में एक्ट्रेस को भाई कहकर जन्मदिन की बधाई दी है। लास्ट टाइम स्वरा ने भी कुछ इसी अंदाज में फहाद को बर्थडे विश किया था। शादी के बाद दोनों को इसे लेकर खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी। ऐसे में फहाद ने अपने ट्वीट में लास्ट में अपनी बात पर सफाई भी पेश की है।
1681036863 337255020 1363623734437221 2556307215925636742 n
फहाद अहमद ने ट्वीटर पर अपनी और स्वरा की एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों साथ में बैठे हुए दिख रहे हैं। स्वरा ने अपने फहाद के कंधे पर सिर रखा हुआ है और दोनों साथ में काफी प्यारे लग रहे हैं। फोटो के साथ एक्ट्रेस के पति ने उन्हें जन्मदिन की बंधाई देते हुए उनके लिए एक खास नोट भी लिखा है।

फहाद ने ट्वीट में लिखा, “जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं भाई, मेरे जन्मदिन पर आपके सुझाव को सुनकर मैं शादीशुदा हूं, मुझे उम्मीद है कि आपको ट्विटर से पता चल जाएगा। मुझे हर पहलू में पूरा करने के लिए धन्यवाद, मैं आप जैसा दोस्त और गुरु पाकर धन्य हूं। आई लव यू माय हार्ट। उन्होंने आगे लिखा भाई जेंडर न्यूट्रल हैं।”
1681036899 335701714 896062758144241 5548011301005875950 n
बता दें, फहद अहमद और स्वरा संग उनकी लव स्टोरी साल 2020 में एक प्रोटेस्ट से हुई थी। वहीं फिर इस साल जनवरी में दोनों ने कोर्ट मैरिज की, जिसकी जानकारी उन्होंने फऱवरी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी थी। कपल की शादी की खबर सुनकर हर कोई दंग रह गया था और उस दौरान स्वरा का कुछ दिनों पुराना ट्वीट भी जमकर वायरल हुआ था।
1681036918 335970073 198156862847335 3006231523526959481 n
दरअसल, स्वरा भास्कर ने अपनी शादी के ऐलान से कुछ दिनों पहले ही फहाद अहमद को जन्मदिन विश किया था। एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में उन्हें भाई कह दिया था। ऐसे में दोनों की शादी की खबर सामने आने के बाद नेटिजन्स ने कपल को इस बात को लेकर खूब ट्रोल किया था कि जिसे पहले भाई बोला उसी से स्वरा ने शादी की। हालांकि उस वक्त भी कपल ने ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।