बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बयानों को बेबाक तरीके से रखने के लिए मशहूर है। स्वरा बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक है जो देश के मुद्दों पर अपनी राय रखना पसंद करती है। कई बार उनकी बातो और उनके बयानों के चलते एक्ट्रेस को ट्रॉल्लिंग का भी सामना करना पड़ जाता है। जहां कुछ लोग उनकी बात से सहमत होते है, तो कुछ लोग उनके पॉइंट ऑफ़ व्यू को समझ नहीं पाते। लेकिन एक्ट्रेस कभी पीछे नहीं हटती।
वही अब स्वरा भास्कर एक बड़ी मुश्किल में फंस गयी है। अब बात उनकी जान पर बन आई है। जी हां, स्वरा भास्कर की ज़िन्दगी पर मौत की तलवार लटक रही है। आपको बता दे, स्वरा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और ये खबर भी उन्हें सोशल मीडिया पर ही फैंस के साथ शेयर की है।
रिपोर्ट्स हैं कि उनको जान से मारने की धमकी भरा खत स्पीड पोस्ट से आया है। यह लेटर हिंदी में लिखा है और इसमें सावरकर का अपमान करने पर उन्हें काफी गालियां लिखकर भेजी गई हैं और न मानने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। स्वरा की तरफ से इस मामले की शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
एक्ट्रेस को जो चिट्ठी मिली है उसमें लिखा है, ‘चेतावनी, फिर गालियों के साथ लिखा है, अपनी भाषा को मर्यादित रखो, सावरकर जी का अपमान नहीं सहेगा इस देश का नौजवान। आराम से अपनी फिल्में बना ले नहीं तो जनाजे उठेंगे, अपने बाप से पूछना क्या है इस देश के लिए। जय हिंद, इस देश का नौजवान।’
अब स्वरा ने इस चिठ्ठी की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘देश के नौजवान तो ख़ैर सड़कों पर नौकरी की माँग कर रहे हैं..पर एक प्रजाति महंगाई, बेरोज़गारी, भुखमरी सब सहेगी.. बस ऐतिहासिक सच और तथ्य नहीं सहेगी! इतना रोश- पर नम्बर रेवारी में बैठे किसी चाचा का डाला है भाई ने!’ आपको बता दे, इस मामले में पुलिस अब जाँच में जुट गयी है। जल्द से जल्द पुलिस इस चेतानवी के बाद सतर्क हो गयी है।