स्वरा भास्कर को मिली धमकी भरी चिट्ठी, गालियों के साथ की जनाजे उठाने की बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्वरा भास्कर को मिली धमकी भरी चिट्ठी, गालियों के साथ की जनाजे उठाने की बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बयानों को बेबाक तरीके से रखने के लिए मशहूर है। स्वरा बॉलीवुड की

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बयानों को बेबाक तरीके से रखने के लिए मशहूर है। स्वरा बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक है जो देश के मुद्दों पर अपनी राय रखना पसंद करती है। कई बार उनकी बातो और उनके बयानों के चलते एक्ट्रेस को ट्रॉल्लिंग का भी सामना करना पड़ जाता है। जहां कुछ लोग उनकी बात से सहमत होते है, तो कुछ लोग उनके पॉइंट ऑफ़ व्यू को समझ नहीं पाते। लेकिन एक्ट्रेस कभी पीछे नहीं हटती। 
1656566924 swara bhaskar 7
वही अब स्वरा भास्कर एक बड़ी मुश्किल में फंस गयी है। अब बात उनकी जान पर बन आई है। जी हां, स्वरा भास्कर की ज़िन्दगी पर मौत की तलवार लटक रही है। आपको बता दे, स्वरा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और ये खबर भी उन्हें सोशल मीडिया पर ही फैंस के साथ शेयर की है। 
1656566939 swara bhaskar10
रिपोर्ट्स हैं कि उनको जान से मारने की धमकी भरा खत स्पीड पोस्ट से आया है। यह लेटर हिंदी में लिखा है और इसमें सावरकर का अपमान करने पर उन्हें काफी गालियां लिखकर भेजी गई हैं और न मानने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। स्वरा की तरफ से इस मामले की शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
1656566952 swara bhaskar 19
एक्ट्रेस को जो चिट्ठी मिली है उसमें लिखा है, ‘चेतावनी, फिर गालियों के साथ लिखा है, अपनी भाषा को मर्यादित रखो, सावरकर जी का अपमान नहीं सहेगा इस देश का नौजवान। आराम से अपनी फिल्में बना ले नहीं तो जनाजे उठेंगे, अपने बाप से पूछना क्या है इस देश के लिए। जय हिंद, इस देश का नौजवान।’

अब स्वरा ने इस चिठ्ठी की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘देश के नौजवान तो ख़ैर सड़कों पर नौकरी की माँग कर रहे हैं..पर एक प्रजाति महंगाई, बेरोज़गारी, भुखमरी सब सहेगी.. बस ऐतिहासिक सच और तथ्य नहीं सहेगी! इतना रोश- पर नम्बर रेवारी में बैठे किसी चाचा का डाला है भाई ने!’ आपको बता दे, इस मामले में पुलिस अब जाँच में जुट गयी है। जल्द से जल्द पुलिस इस चेतानवी के बाद सतर्क हो गयी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।