बायकॉट गैंग को कुछ यूँ टारगेट करती नज़र आई Swara Bhaskar, फिल्म पठान की सक्सेस पर जताई ख़ुशी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बायकॉट गैंग को कुछ यूँ टारगेट करती नज़र आई Swara Bhaskar, फिल्म पठान की सक्सेस पर जताई ख़ुशी!

फिल्म पठान अपनी सुपर सक्सेस के चलते दुनियाभर में नाम कमाती नज़र आ रही हैं ऐसे में फिल्म

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान स्टारर फिल्मन ‘पठान’ हर एक की वाह-वाही लूट रही हैं। फिल्म ना सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में अपनी शानदार कमाई करती दिख रही हैं। किंग खान की इस फिल्म ने बॉलीवुड में पड़े बरसो के अकाल को खत्म कर बॉलीवुड जगत को एक नायब तोहफा दिया हैं। 
1677052978 untitled project (13)
लेकिन वही एक ओर हम ये भी देख रहे हैं कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पिछले काफी महीनों से बायकॉट की मार झेल रहा थी, लेकिन इस साल सिनेमाघरों पर रिलीज हुई पठान ने बायकॉट गैंग के पूरी तरह छक्के छुड़ा दिए। वहीं, अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी ‘पठान’ की सफलता को लेकर बायकॉट गैंग को टारगेट करते हुए ये बड़ी बात कही। 
पठान ने रची हिस्ट्री 
1677052898 pathaan
बता दे की जहां फिल्म का कलेक्शन अबतक रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं वही 21 फरवरी को फिल्म ने एक और नया रिकॉर्ड कायम किया। मंगलवार को फिल्म ने कमाई के मामले में दुनियाभर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया जोकि फिल्म की सुपर सक्सेस में काउंट हुआ। इसके साथ भी फिल्म पहले फेज में 1000 करोड़ क्लब की लिस्ट में एंट्री करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई।
1000 करोड़ क्लब लिस्ट में शामिल हुई पठान 
1677052746 screenshot 5
1000 की लिस्ट में अपना नाम शामिल करने वाली फिल्म ‘पठान’ की इस बड़ी खबर कीजानकारी खुद पठान के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स ने अपने ट्विटर पर शेयर कर दी। जिसको देख पोस्ट पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी रिएक्टर करते हुए फिल्म पठान की सुपर सक्सेस पर टीम को बधाई दी। साथ ही स्वरा ने ट्वीट करते हुए कहा, “बायकॉट गैंग, हग्गा, बॉलीवुड के जेम्स और बाकी सभी को बधाई हो।”
बॉयकॉट की मार झेल पठान बढ़ी आगे 
1677052794 boycott pathaan trailer
जहां आज हम पठान की इस सुपर सक्सेस की चर्चा कर रहे हैं वही फिल्म को रिलीज़ से पहले बॉयकॉट की मार भी झेलनी पड़ी थी। फिल्म से SRK ने पूरे 4 साल के बाद बॉलीवुड दुनिया में वापसी की हैं और फैंस ने भी उन्हें फिल्मी परदे पर देखने का लम्बा इंतज़ार किया हैं। लेकिन फिर भी पठान शुरुआत से ही कई तरह के विवादों में घिरती रही। पठान के पोस्टर रिलीज से लेकर फिल्म के परदे पर उतरने तक, सोशल मीडिया पर बायकॉट का ट्रेंड काफी देखने को मिला। 
इसके बाद फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर भी लोगो ने कॉन्ट्रोवर्सी की जिसमे फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी उनके नारंगी रंग के बिकनी पहनने को लेकर काफी टारगेट किया गया, जिसने लगातार फिल्म की रिलीज पर संकट खड़ा कर दिया। हालांकि, पठान ने इन सारी परेशानियों को पार कर अब दुनियाभर में सफलता के झंडे गाड़ कर फिल्म को सुपर सक्सेसफुल बनाया हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।