सुशांत केस में स्वरा भास्कर को रिया चक्रवर्ती का पक्ष लेना पड़ा महंगा,अब हुई यूजर्स के गुस्से का शिकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत केस में स्वरा भास्कर को रिया चक्रवर्ती का पक्ष लेना पड़ा महंगा,अब हुई यूजर्स के गुस्से का शिकार

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए दो महीने होने को है,मगर अब तक भी इस मामले

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए दो महीने होने को है,मगर अब तक भी इस मामले में ये साफ नहीं हो पाया है कि सुशांत ने सुसाइड किया था या फिर उनका मर्डर हुआ। वहीं जहां सुशांत मामले की जांच अब सीबीआई और ईडी के हवाले सौंप दी गई है,तो ऐसे में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती लगातार सवालों के घेरे में हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक उनके ऊपर कोई आरोप साबित नहीं हुआ है और वह खुद के बचाव के लिए नई-नई तरकीबें भी अपनाने में लगी हुई हैं। 
1597131316 18
दरअसल रिया ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की जिसमें उन्होंने मीडिया में उनको लेकर चल रही खबरों पर आपत्ति जताई और कोर्ट से इसको रोकने के लिए बोला है,जिसका अब स्वरा भास्कर ने सपोर्ट किया है। रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका दायर की और कहा मीडिया गलत तरीके से मामले का ट्रायल किये जा रहा है और सुशांत की मौत के लिए उन्हें दोषी ठहरने की कोशिश में लगा हुआ है। 
1597131333 17
स्वरा भास्कर ने किया रिया का सपोर्ट 
रिया की इन सभी बातों को लेकर अभिनेत्री स्वरा भास्कर अब उनके सपोर्ट में उतरी हैं, परन्तु सोशल मीडिया की जनता को उनकी यह बात रास नहीं आई,तभी स्वरा को अब जमकर ट्रोल किया जा रहा है, साथ ही यूजर्स उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। 
1597130075 15
स्वरा भास्कर ने किया  ट्वीट

ट्वीट पर स्वरा भास्कर ने रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट करते हुए लिखा, रिया को एक अजीब और खतरनाक मीडिया ट्रायल फ्यूल के रूप में देखा जा रहा है, जिसका नेतृत्व भड़काऊ भीड़ कर रही है। मुझे उम्मीद है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट फर्जी समाचार चलाने वाले मीडिया पर जरूर ध्यान देगा। कानून को तय करने दो।
1597129807 screenshot 1
वैसे अब ये सभी चीज़े देख ऐसा लगता है जैसे मानों स्वरा भास्कर का रिया के लिए इस तरह का ट्वीट करना उनको काफी भारी पड़ गया है।  
1597129990 13
सोमवार को दायर हुई याचिका में रिया चक्रवर्ती का कहना है,मीडिया द्वारा पहले से ही दोषी ठहराया जा रहा है। रिया ने यह भी कहा है कि बिहार पुलिस को मामले की जांच करने का कानूनन अधिकार नहीं है ऐसे में वह जांच सीबीआई को कैसे दे सौंप सकती है। इस मामले को सनसनीखेज बनाने की वजह से उन्हें ट्रॉमा से गुजरना पड़ रहा है, इससे उनकी निजिता के अधिकारों का भी हनन हो रहा है। वहीं इन सब बातों के अलावा रिया ने और भी कई बातें बोलीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।