क्या Swara Bhaskar को बहु बनाकर खुश नहीं है Fahad Ahmed की अम्मी? शादी की तस्वीरों ने खोली पोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या Swara Bhaskar को बहु बनाकर खुश नहीं है Fahad Ahmed की अम्मी? शादी की तस्वीरों ने खोली पोल

स्वरा भास्कर और फहद अहमद की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। मगर

बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाकी के लिए मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि इस बार वो अपनी किसी फिल्म या फिर विवादित बयान को लेकर नहीं बल्कि अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में आ गई है। एक्ट्रेस ने सपा नेता फहद अहमद संग कोर्ट मैरिज कर ली है और उनकी शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर आते ही सभी को चौंका दिया।
1676707557 313844336 2055980217932928 4604893596053241112 n
स्वरा भास्कर और फहद अहमद की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। मगर इसी बीच अचानक अपनी शादी की तस्वीरों को लेकर ट्रोलर्स के हथे चढ़ गई हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर स्वरा और फहद की वेडिंग फोटोज में दोनों की फैमली भी नजर आ रही हैं। 
1676707860 ुु
मगर, जहां एक्ट्रेस की फैमली के चेहरे पर बेटी की शादी की खुशी साफ देखने को मिल रही है। वहीं, फहद की मां बिल्कुल शांत दिख रही हैं। सपा नेता की शादी की तस्वीरों में उनकी मां के चेहरे पर बिल्कुल खुशी ना देखकर नेटिजन्स ने इस पर सवाल खड़े कर दिए है और इसे लेकर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है।
1676707928 fpi2w8hacae192z
स्वरा ने ट्वीटर अपनी शादी का अनाउंसमेंट करते हुए अपनी कोर्ट मैरिज की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें कहीं वो डांस करती दिख रही हैं तो कहीं फहद को गले लगाए नजर आ रही हैं। वहीं एक फोटो में स्वरा और फहद अपने माता-पिता के संग पोज देते दिख रहे हैं। इस फोटो में हर किसी के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है मगर फहद की मां बिल्कुल शांत खड़ी है और उनके चेहरे पर बेटे की शादी की खुशी बिल्कुल नहीं दिख रही है।
1676707895 fpi2tmraiaawd8r
ऐसे में नेटिजन्स ने स्वरा की शादी पर उनकी सास के एक्सप्रेशन को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है। कुछ ने इस की वजह एक्ट्रेस को बता डाला है और एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘सासु मां खुश नहीं लग रही.. क्यों?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अम्मी-जान बहुत निराश लग रही हैं।’ इसी तरह बाकि यूजर्स ने भी स्वरा की सास की नाराजगी की वजह एक्ट्रेस को ही बताया है।
1676707051 screenshot 1
1676707057 screenshot 2
1676707064 screenshot 3
1676707070 screenshot 4
1676707076 screenshot 5
1676707082 screenshot 6
1676707086 screenshot 7
1676707094 screenshot 8
1676707103 screenshot 9
बता दें कि स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने बीते दिन अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक इंटीमेट समारोह में अपनी शादी का पंजीकरण कराया। जिसमें स्वरा की दोस्त और एक्ट्रेस दिव्या दत्ता, सोनम कपूर और संदीप खोसला को स्पॉट किया गया। खबरें है कि स्वरा और फहद की शादी का जश्न अगले महीने दिल्ली में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।