एक पार्टी में 'शराब पीकर' स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान को किया था बहुत परेशान, किंग खान ने ऐसे किया रिएक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक पार्टी में ‘शराब पीकर’ स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान को किया था बहुत परेशान, किंग खान ने ऐसे किया रिएक्ट

स्वरा भास्कर ने बताया कि एक पार्टी में उन्होंने बहुत ज्यादा ड्रिंक कर थी और इसके बाद उन्होंने

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बॉलिवुड की काफी बिंदास ऐक्ट्रेस हैं. आए दिन स्वारा सोशल मीडिया पर भी अपनी बात बेबाक होकर रखती हैं. उन्होंने एक रीसेंट इंटरव्यू में पुरानी मजेदार घटना बताई थी. स्वरा ने बताया था कि कैसे एक पार्टी में उन्होंने शाहरुख खान को परेशान किया था.
1604124305 swara 7592 1487332333
स्वरा ने बताया कि एक पार्टी में उन्होंने बहुत ज्यादा ड्रिंक कर थी और इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान  को बहुत छेड़ा था. स्वरा भास्कर ने आगे यह भी बताया कि इतना परेशान करने के बाद भी किंग खान ने कैसा रिएक्शन जाहिर किया था.
1604124324 swara srk 759
स्वरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो एक बर्थडे पार्टी की एक तस्वीर दिखाई गई. इसमें वह शाहरुख खान के साथ थीं. स्वरा पार्टी में क्रॉप टॉप पहनकर गई थीं क्योंकि उस वक्त वह पतली थीं. उन्होंने बताया कि पार्टी में उन्होंने ज्यादा पी ली थी और शाहरुख खान को खूब छेड़ा था. स्वरा ने आगे कहा, लेकिन किंग खान मेरी हरकतों को बर्दाश्त करते रहे. मैंने उन्हें इतना तंग किया फिर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा.
1604124263 swara bhaskar and shah rukh khan for inuthdotcom (1)
वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा, फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का सीक्वल बनने जा रहा है. दर्शकों इस फिल्म को जमकर पसंद किया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया और एक्ट्रेस सोनम कपूर ने लीड रोल किया था.
1604124332 pjimage 1524493172
 हाल में एक रिपोर्ट छपी है. इस रिपोर्ट में फिल्म के सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि इस फिल्म का सीक्वल पहले पार्ट के स्टार कास्ट के साथ बनाया जाएगा. इसके लिए निर्माताओं को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि करीना कपूर इस प्रेग्नेंट हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।