बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बॉलिवुड की काफी बिंदास ऐक्ट्रेस हैं. आए दिन स्वारा सोशल मीडिया पर भी अपनी बात बेबाक होकर रखती हैं. उन्होंने एक रीसेंट इंटरव्यू में पुरानी मजेदार घटना बताई थी. स्वरा ने बताया था कि कैसे एक पार्टी में उन्होंने शाहरुख खान को परेशान किया था.
स्वरा ने बताया कि एक पार्टी में उन्होंने बहुत ज्यादा ड्रिंक कर थी और इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान को बहुत छेड़ा था. स्वरा भास्कर ने आगे यह भी बताया कि इतना परेशान करने के बाद भी किंग खान ने कैसा रिएक्शन जाहिर किया था.
स्वरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो एक बर्थडे पार्टी की एक तस्वीर दिखाई गई. इसमें वह शाहरुख खान के साथ थीं. स्वरा पार्टी में क्रॉप टॉप पहनकर गई थीं क्योंकि उस वक्त वह पतली थीं. उन्होंने बताया कि पार्टी में उन्होंने ज्यादा पी ली थी और शाहरुख खान को खूब छेड़ा था. स्वरा ने आगे कहा, लेकिन किंग खान मेरी हरकतों को बर्दाश्त करते रहे. मैंने उन्हें इतना तंग किया फिर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा, फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का सीक्वल बनने जा रहा है. दर्शकों इस फिल्म को जमकर पसंद किया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया और एक्ट्रेस सोनम कपूर ने लीड रोल किया था.
हाल में एक रिपोर्ट छपी है. इस रिपोर्ट में फिल्म के सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि इस फिल्म का सीक्वल पहले पार्ट के स्टार कास्ट के साथ बनाया जाएगा. इसके लिए निर्माताओं को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि करीना कपूर इस प्रेग्नेंट हैं.