शाहरुख खान ने खराब की स्वरा भास्कर की लव लाइफ, इतने साल बाद एक्ट्रेस ने खुद खोला ये राज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख खान ने खराब की स्वरा भास्कर की लव लाइफ, इतने साल बाद एक्ट्रेस ने खुद खोला ये राज

स्वरा भास्कर जल्दी ही फिल्म ‘जहां चार यार’ में नजर आएंगी। इन दिनों वो फिल्म के प्रमोशन में

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा
भास्कर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जहां चार यार को लेकर सुर्खियों में बनी हुई
है। इस फिल्म से एक्ट्रेस काफी टाइम बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही है।
फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस इसके प्रमोशन
में जुटी हुई है। एक्ट्रेस बड़े जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं,
फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा पर उनकी लव लाइफ खराब करने का आरोप लगाया है।

स्वरा भास्करचे एज्यूकेशनल क्वालिफीकेशन जाणून घ्या... | Swara Bhaskar's  Rebellious Educational Qualifications

दरअसल, हाल ही में स्वरा भास्कर ने फिल्म जहां चार यार के प्रमोशन के दौरान
मीडिया से खुलकर बात की। इस दौरान लव लाइफ को लेकर पूछे गए एक सवाल पर अभिनेत्री
ने बताया कि फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने उनकी लव लाइफ खराब कर दी।

Tampak Sehat, Ini Penyakit Serius yang Dialami Shah Rukh Khan - ShowBiz  Liputan6.com

स्वरा भास्कर ने सवाल के जवाब में कहा,’मैं आदित्य
चोपड़ा सर और शाहरुख खान पर मेरी लव लाइफ खराब करने का आरोप लगाती हूं। क्योंकि
मैंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे टीन ऐज में देखी थी और उसके बाद से ही मैं अपने
राज को ढूंढ रही
, जो शाहरुख जैसा दिखे।
लेकिन राज।
बता दे कि शाहरुख खान की
फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे में एक्ट्रेस काजोल लीड रोल में है।

Special Celebration Of 25 Years Of Ddlj Bronze Statues Of Raj And Simran  Will Be Installed In London - लंदन में लगेंगी 'राज' और 'सिमरन' की कांस्य  प्रतिमाएं, डीडीएलजे के 25 साल

स्वरा ने आगे कहा, ‘मुझे कई साल बाद इस बात का अहसास हुआ कि राज तो
हकीकत में है ही नहीं। मुझे नहीं लगता कि मैं रिलेशनशिप्स में काफी अच्छी हूं।
वहीं पूजा ने बातचीत के दौरान कहा, ‘स्वरा सिंगल है और
रिलेशनशिप के लिए तैयार है।
इस पर स्वरा ने आगे कहा, ‘मेरा हो चुका है, मैं अब और रिलेशनशिप्स नहीं कर सकती। मुझ में
ताकत नहीं। सिंगल लाइफ मुश्किल होती है।

Jahaan Chaar Yaar (2022) - IMDb

बता दें किजहां चार यारफिल्म में चार महिला दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म
में स्वरा के साथ ही पूजा चोपड़ा, शिखा तलसानिया और मेहर विज
भी प्रमुख किरदारों में नजर आएंगी। वुमेन सेंट्रिक यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होने वाली है। स्वरा की आखिरी
थिएटर फिल्म वीरे दी वेडिंग थी
, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।