सुजैन खान ने अर्सलान गोनी संग शेयर किया वीडियो, वेकेशन में बिताए गए खूबसूरत पलों को किया याद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुजैन खान ने अर्सलान गोनी संग शेयर किया वीडियो, वेकेशन में बिताए गए खूबसूरत पलों को किया याद

सुजैन खान सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें तो पोस्ट करती ही रहती है, लेकिन इसके साथ साथ अर्सलान

ऋतिक रोशन और सुजैन
खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल में से एक माने जाते थे। सालों पहले दोनों का
रिश्ता टूट गया और इन दोनों ने अपनी राहें एक दूसरे से अलग कर ली। ऋतिक रोशन
और सुजैन खान के
तलाक के बाद जहां एक तरफ ऋतिक रोशन सबा आजाद को डेट करने लगे तो वहीं, सुजैन खान
का नाम अर्सलान गोनी के साथ जुड़ने लगा। सुजैन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती
हैं और अक्सर अपने पोस्ट के जरिए लोगों के टच में बनी रहती है। सुजैन का लेटेस्ट पोस्ट
जमकर वायरल हो रहा है।

1659255407 sussanne khan and rumoured beau arslan goni vacation photos videos 1200 (1)

सुजैन सोशल मीडिया
पर अपनी तस्वीरें तो पोस्ट करती ही रहती है, लेकिन इसके साथ साथ अर्सलान गोनी के
साथ के भी खूबसूरत पलों को भी लोगों के साथ शेयर करती रहती है। कुछ समय पहले सुजैन
और अर्सलान कैलिफोर्निया में अपने समर वेकेशन पर गए हुए थे। सुजैन ने अपने वेकेशन
से कुछ फोटोज के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे
है।

सुजैन ने जो
वीडियो शेयर किया है उसमें दोनों एक दूसरे के साथ कुछ खूबसूरत पल बिताते नजर आ रहे
है। तस्वीरों में दोनों का एक-दूसरे के लिए प्यार साफ जाहिर हो रहा है। वीडियो को
शेयर करते हुए सुजैन कैप्शन में लिखती है
, ‘मुझे नहीं पता कि तुम्हें क्या बताया गया है, लेकिन वक्त बीत रहा है तो इसे सोने की तरह खर्च
करो। बहुत-बहुत शुक्रिया
, मेरे प्यारे
कैलिफोर्निया
, हमें हमारा बेस्ट
समर देने के लिए
। सुजैन के इस कैप्शन से
इतना तो साफ है कि सुजैन ने
अर्सलान के साथ कैलिफोर्निया
में खूब मस्ती की है और एक दूसरे के साथ काफी अच्छा टाइम स्पेंड किया है।

1659258233 294052568 1015280262518830 7697575352091512909 n


ऋतिक रोशन से अलग
होने के बाद सुजैन खान को अर्सलान गोनी के साथ कई बार वक्त बिताते देखा जा चुका
है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है। दोनों के सोशल मीडिया पर फोटोज
और वीडियो को भी फैंस काफी पसंद करते है। लंबे वक्त से सुजैन खान का नाम अर्सलान
गोनी के साथ जुड़ता आ रहा है। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी
रिलेशनशिप पर कोई बात नहीं की है, लेकिन सुजैन खान की इस पोस्ट में वो अर्सलान
गोनी के साथ काफी खुश नजर आ रही है।

1659257953 1212345


ऋतिक रोशन और सुजैन
खान की शादी साल 2000 में हुई थी। दोनों के दो बेटे
ऋहान और ऋधान है। साल 2014 में ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हो गया। तलाक
के बाद ऋतिक रोशन को सबा आजाद के साथ स्पॉट किया जाने लगा और सुजैन खान को अर्सलान
गोनी के साथ। अब सुजैन खान के लेटेस्ट पोस्ट के बाद तो दोनों को लेकर लोगों के बीच चर्चा और भी ज्यादा बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।