सुजैन खान ने ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद को दिया ये निकनेम, कॉमेंट ने खींचा सबका ध्यान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुजैन खान ने ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद को दिया ये निकनेम, कॉमेंट ने खींचा सबका ध्यान

सबा आजाद रितिक रोशन की फैमिली के काफी करीब हैं। उनकी बॉन्डिंग रितिक की एक्स वाइफ सुजैन से

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सिंगर सबा आजाद इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर
सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों को हर बार एक साथ ही पार्टी और एयरपोर्ट पर
स्पॉट किया जाता है। इसके अलावा सबा को एक्टर के फैमिली फंक्शन का भी हिस्सा बनता
देखा जाता है।

1653895281 162491255 277266743898797 4609991907227153688 n

रोशन फैमली के साथ-साथ सबा ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ भी एक स्पेशल
बॉन्ड शेयर करती है। इतना ही नहीं सुजैन तो सबा को एक स्वीट निकनेम से भी पुकारती
हैं। हाल में ही सिंगर की पोस्ट पर कॉमेंट कर इस बात को जग जाहिर कर दिया है।

1653895290 273955005 1286034511807667 4185849165444648891 n

दरअसल, सबा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक वीडियो क्लिप शेयर की है।
यह एक बूमरैंग वीडियो है जिसमें सबा अपनी ड्रेस को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
वीडियो में सबा ब्राउन कलर की ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही हैं। वहीं उनके दोस्त
और फैंस वीडियो पर कॉमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

ऐसे में ऋतिक की एक्स वाइफ के कॉमेंट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। सुजैन
खान ने कॉमेंट करते हुए लिखा,
वाओ सबूसाथ ही उन्होंने लिट इमोजी भी शेयर किया। इससे पता चलता है कि सुजैन अपने एक्स हसबैंड की गर्लफ्रेंड को प्यार से सबू कहकर बुलाती हैं।

1653895299 screenshot 1

1653895360 screenshot 3

सिर्फ सुजैन ही नहीं बल्कि सबा भी उन्हें इसी तरह एक क्यूट नेकनेम से पुकारती
हैं। सबा ने भी कुछ टाइम पहले सुजैन की पोस्ट पर कॉमेंट कर उन्हें मेरी सूज कहा
था। इससे पता चलता है कि दोनों काफी अच्छी दोस्त बन चुकी हैं और दोनों ने एक दूसरे
को क्यूट निकनेम तक दे रखे हैं।

1653895460 hrithik saba sussanne aly g 1653531379027 1653531389622

बता दें कि रितिक रोशन हाल ही में सबा आजाद के साथ करण जौहर के बर्थडे पर
पहुंचे थे। खबरों के मुताबिक उन्होंने वहां सबसे सबा को अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर
इंट्रोड्यूस करवाया था। इनके अलावा वहां सुजैन खान भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अरसलान
गोनी के साथ पहुंची थी।  इन चारों के बीच
भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है, दोनों कपल साथ में पार्टी करते हैं।
जिसे देखकर लोगों
को अक्सर हैरानी होती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।