सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने की टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा के साथ कोर्ट मैरिज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने की टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा के साथ कोर्ट मैरिज

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन शादी के बंधन में बंध गए हैं। टीवी

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन शादी के बंधन में बंध गए हैं। टीवी अभिनेत्री चारु असोपा के साथ राजीव सेन ने शादी की है। चारु और राजीव बहुत लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और राजीव ने चारु को इस साल ही शादी के लिए प्रपोज किया था। राजीव और चारु 16 जून को गोवा में शादी करने वाले थे लेकिन बीते शुक्रवार को राजीव और चारु ने कोर्ट मैरिज करके सबको चौंका दिया। 
1560072126 61943009 142987003430243 8531523412709236459 n

सुष्मिता सेना के भाई राजीव सेन शादी के बंधन में बंधे 

चारु और राजीव दोनों ने ही सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खबर अपने फैन्स के साथ शेयर की। चारु ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की और कैंप्शन में लिखा, मैं चारु असोपा, राजीव सेना को अपना पति स्वीकार करती हूं। 
1560072145 62215803 363663274283541 1666793535166072471 n
1560072211 screenshot 6

यहां पढ़ें इंस्टाग्राम का पोस्ट: https://www.instagram.com/p/ByeaqZOH-1U/

राजीव ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, मैं राजीव सेन, चारु असोपा को अपनी पत्नी स्वीकार करता हूं। खबरों के मानें तो राजीव और चारु मुंबई के माउंट मैरी चर्च और सिद्धि विनायक मंदिर शादी के बाद आशीर्वाद लेने पहुंचे। 
1560072436 60990189 340180816680755 8592940241146461800 n
बता दें कि चारु और राजीव की शादी की तैयारियां शुरु हो गई हैं। वहीं 14 जून को प्री-वेडिंग फंक्शन भी  होना है उसके बाद मेहंदी और संगीत का फंक्शन 15 जून को होना है। वहीं दोनों 16 जून को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधने में बंधेंगे। 
1560072453 60416176 320822488829371 2025576684112801532 n
चारु ने एक अखबार को इंटरव्यू देते हुए बताया था कि गोवा में राजीव और वो 16 जून को शादी करेंगे। दोनों गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे और उनकी शादी में परिवार वाले शामिल होंगे। चारु ने कहा था, मैं हमेशा से एक वाइट वेडिंग चाहती थी और इसीलिए हमारी सगाई क्रिस्चियन थीम में होगी, जिसमें मैं सफेद गाउन पहनूंगी। हमारा आईडिया है कि हम शुरुआत सफेद रंग से करेंगे, जो कि शांति और पवित्रता का प्रतीक है और फिर बाकी के फंक्शन्स और कॉस्टयूम्स में रंग भरेंगे और अपनी शादी में लाल रंग के कपड़े पहनेंगे। 
1560072467 62215803 363663274283541 1666793535166072471 n
 
टीवी सीरियल मेरे अंगने में चारु काम कर चुकी हैं। इस साल जनवरी में ही चारु और राजीव ने अपने रिलेशन के बारे में बताया था। चारु राजीव से पहले अभिनेता नीरज मालवीय को डेट कर चुकी हैं। चारु और नीरज एक साथ टीवी सीरियल मेरे अंगने में काम कर चुके हैं। 
1560072561 2
साल 2016 में चारु और नीरज ने सगाई भी की थी। लेकिन किसी कारणों की वजह से दोनों का रिश्ता शादी से पहले ही टूट गया। इस रिश्ते के टूटने के बाद चारु बहुत डीप्रेशन में चली गई थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।