एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की शादी के फंक्शन की हुई शुरुआत, तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की शादी के फंक्शन की हुई शुरुआत, तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और अभिनेत्री चारु असोपा के प्री – वेडिंग फंक्शनों की

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और अभिनेत्री चारु असोपा के प्री – वेडिंग फंक्शनों की शुरुआत हो चुकी है और हाल ही में इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गयी है। शादी के फंक्शनों के लिए दोनों परिवार गोवा पहुँच चुके है। 
1560582693 63950819 126882398519958 7503891838171915096 n
सुष्मिता के भाई राजीव सेन से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की रस्मों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किये है। इन तस्वीरों और वीडियोस में मेहंदी की रस्म और  परिवार संग दुल्हन चारु म्यूजिक पर जमकर थिरकती नजर आ रही है।  

सगाई की तस्वीरों में राजीव और चारु एक दुसरे के हाथों में हाथ डाले और किस करते दिखाई दे रहे है। साथ ही एक वीडियो में राजीव शैम्पेन की बोतल खोलते हुए दिखाई दे रहे है। राजीव ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “”उसने कभी मुझे नहीं छोड़ा और मैंने कभी उसे जाने नहीं दिया।” 

राजीव और चारु एक दुसरे से कितना प्यार करते है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की शैम्पेन की बोतल खोलते हुए राजीव ने कैप्शन लिखा “मैं तुम्हे 1000 साल और उसके बाद भी प्यार करूंगा।” 
1560582704 62456486 1041433492914318 1773485556355745940 n
आपको बता दें राजीव सेन की बहन सुष्मिता सेन भी अपनी दोनों बेटियों के साथ गोवा पहुँच चुकी है। गोवा पहुँचने से पहले राजीव ने फ्लाइट में भी माँ शुभ्रा के साथ तस्वीर शेयर की थी जिसमे उन्होंने कैप्शन लिखा था “हवा के बीच मां के साथ मस्ती।” 
1560582712 61785116 478534472896193 8914647124529613016 n
सुष्मिता सेन को शुक्रवार को उनके पिता शुबीर सेन, ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दोनों बेटियों रेनी, अलिसा के साथ मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट किये थे। आपको बता दें  राजीव और चारू 8 जून को कोर्ट मैरिज  कर चुके है और अब 16 जून को दोनों  हिन्दू रीति रिवाजों से गोआ में शादी करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।