Sushmita Sen का All Black Look : एलीगेंस और फैशन का बेमिसाल संगम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sushmita Sen का All Black Look : एलीगेंस और फैशन का बेमिसाल संगम

सुष्मिता सेन के ऑल ब्लैक लुक ने बिखेरा एलीगेंस का जादू

image 6924578

बॉलीवुड की चमकदार हस्ती सुष्मिता सेन भले ही फिल्मों में कम ही दिखती हैं, पर जब भी वह किसी इवेंट में नजर आती हैं, उनकी ख़ूबसूरती और स्टाइल पर सभी की निगाहें टिकी रह जाती हैं।

4

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता ने अपनी उम्र के बावजूद कलाई पर फैशन का ऐसा जादू कर दिखाया कि पुराने जमाने की शालीनता और सदाबहार खूबसूरती की मिसाल कायम हो गई।

image 7908468

इस शादी में सुष्मिता सेन ने एक ब्लैक कलर की खूबसूरत रफल साड़ी पहनी, जो उनके फैशन सेंस की दाद देने के काबिल थी।

image 7141418

उन्होंने इस साड़ी के साथ स्लीवलेस, स्क्वायर नेकलाइन वाला एक कस्टममेड क्रॉप ब्लाउज़ चुना, जिसमें बोल्ड स्ट्रैप्स थे।

image 7908468

सुष्मिता ने इस पूरे लुक को बहुत ही अच्छे ढंग से सजाया। जिससे उनका लुक और भी प्रभावशाली बन गया।

image 7141418

उन्होंने अपने लुक को ब्लैक हील्स के साथ पूरा किया। इस अंदाज में उनकी सादगी और क्लासिक टच एक बार फिर साबित हो गई कि फैशन में ओवरड्रामा की जगह बुनियादी स्टाइल भी काफी प्रभाव डालती है।

2

शादियों के सीजन में अगर आप भी एलीगेंस और स्टाइल का तड़का लगाने की सोच रही हैं, तो सुष्मिता सेन के इस लुक को जरूर अपनाएं।

अगर आप संगीत नाइट या कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट दिखना चाहती है तो उनके इस स्टाइल को जरुर कैरी करे

image 6279317

इस तरह सुष्मिता सेन ने अपनी एलीगेंस, स्टाइल और आत्मविश्वास से एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्चा फैशन समय की सीमा नहीं जानता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।