‘आर्या’ के बाद दोबारा दमदार किरदार में नजर आएंगी Sushmita Sen,पहली बार निभाने जा रही ये चैलेजिंग रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘आर्या’ के बाद दोबारा दमदार किरदार में नजर आएंगी Sushmita Sen,पहली बार निभाने जा रही ये चैलेजिंग रोल

‘आर्या’ के दोनों की पार्ट में सुष्मिता सेन के दमदार अभिनय की जमकर तारीफ हुई। ‘आर्या’ के बाद

मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन अपनी दिलकश अदाओं और एक से बढ़कर
एक स्टाइलिश लुक्स के लिए जानी जाती है। सुष्मिता सेन की अदाकारी और उनके काम को
लोग काफी पसंद करते है। बड़े पर्दे के साथ  साथ सुष्मिता ने ओटीटी की दुनिया में भी अपना सिक्का
चमकाया। साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘आर्या’
में सुष्मिता सेन ने लोगों
के दिलों को जीत लिया। इस सीरीज की सक्सेस के बाद ‘आर्या 2’ में भी सुष्मिता के काम
की काफी तारीफ हुई। सुष्मिता सेन फिलहाल तो अपनी अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर चर्चा
में बनी हुई है।

Sushmita Sen on Aarya season 2: 'The last schedule is left, it should be  done very soon' | Entertainment News,The Indian Express

आर्या’ के दोनों की पार्ट में सुष्मिता सेन के दमदार अभिनय की जमकर तारीफ हुई। इस सीरीज में
सुष्मिता सेन को रफ एंड टफ रोल में देखा गया जिसमें उनकी शानदार एक्टिंग ने चार
चांद लगा दिए।
आर्या’  के बाद अब सुष्मिता
सेन एक और वेब सीरीज में नजर आने वाली है, जिसमें वो ऐसा दमदार रोल निभाती नजर
आएंगी, जिस रोल में उन्हें इससे पहले नहीं देखा गया होगा।

As transgender, bringing up daughter was difficult: Activist Gauri Sawant |  People News | Zee News

माना जा रहा है
कि सुष्मिता सेन अपनी अपकमिंग वेब सीरीज में एक ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आने
वाली है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, यह कहानी ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत
की कहानी पर आधारित होगी जिसमें गौरी सावंत के रोल में सुष्मिता सेन को देखा
जाएंगा। इस दमदार और चैलेजिंग रोल में सुष्मिता सेन को देखने के लिए अब तो उनके फैंस
भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है।

How two mothers came to embrace and accept LGBTQI | Lifestyle News,The  Indian Express

मीडिया रिपोर्ट
की मानें तो, गौरी सावंत की बायोग्राफी फिल्म के लिए जब सुष्मिता सेन को अप्रोच
किया है गया तो सुष्मिता ने तुरंत इस रोल के लिए हामी भर दी। सुष्मिता को इसकी स्क्रिप्ट
काफी पसंद आई और अब वो खुद ‘आर्या’ के किरदार से बाहर निकलकर कुछ नया और अलग
ट्राई करके कुछ चैलेजिंग करना चाहती है।

A look at Sushmita Sen's inspiring fitness journey | Lifestyle News,The  Indian Express

खबरों की माने
तो, इस
 वेबसीरीज  का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। टाइटल
कंफर्म होते ही सीरीज की बाकी कास्ट और रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी हो सकती है। सुष्मिता
सेन की ये सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट पर रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।