हार्ट अटैक के बाद भी रैम्प वॉक करती नज़र आयी Sushmita Sen, एक्स बॉयफ्रेंड संग दिखने पर कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हार्ट अटैक के बाद भी रैम्प वॉक करती नज़र आयी Sushmita Sen, एक्स बॉयफ्रेंड संग दिखने पर कही ये बात

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को हाल ही में हुए लैकमी फैशन वीक में रैंप वाक करते

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स होने के साथ-साथ नामी अभिनेत्री भी हैं। भले ही सुष्मिता का फिल्मी करियर ज़्यादा लम्बा न रह सका हो लेकिन जितना भी था उस अभिनय के चर्चे और उनके हुस्न के जलवे आज भी बॉलीवुड में बरकरार हैं। उनकी हर एक फिल्म में सुष्मिता द्वारा किया गया अभिनय आज की एक्ट्रेस के लिए सिखने लायक काम हैं। वही एक्ट्रेस इन दिनों अपनी हेल्थ अपडेट को लेकर काफी सुर्खियों में चल रही हैं।
1678601112 332113924 914729069872687 596636970040247814 n
सुष्मिता सेन ने कुछ दिन पहले उनके आये हार्ट अटैक की जानकारी खुद अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकॉउंट द्वारा शेयर कर दी थी। जिसमे उन्होंने बताया कि उनकी एंडियोप्लास्टी हुई और दो स्टंट भी डाला गया जिसके बाद से उनकी हालत में काफी सुधार हैं। जिस बात का सबूत देता हैं उनका हाल ही में हुए लैकमी फैशन वीक में भाग लेना। जिसमे वह अपने हुस्न का जलवा बिखेरना पहुंचीं थी, जहां उनके साथ पूर्व प्रेमी रोहमन शॉल भी नजर आए।
लैकमी फैशन वीक में रैंप वॉक करती नज़र आयी सुष्मिता 

हाल ही में मुंबई में एक लैकमी फैशन शो कराया गया जहा बॉलीवुड की कई खुबसूरत अभिनेत्रियां रैंप वॉक करती नज़र आयी तो वही इस कतार में हुस्न की मलिका सुष्मिता सेन भी हिस्सा लेती हुई दिखाई दी। फिल्मी दुनिया से बेशक ही सुष्मिता ने अपना किनारा कर लिया हो लेकिन ओटीटी की दुनिया में उनका जलवा अब भी कायम है। 
एक्ट्रेस की वेब सीरीज ‘आर्या 3’ आने वाली है। हालांकि, यह कब स्ट्रीम होगी, इसकी अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। एक्ट्रेस ने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है। वहीं, इस बीच उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिसकी जानकारी उन्होंने दो मार्च को शेयर की थी। एक्ट्रेस की कंडीशन अब स्टेबल है और यही वजह है कि हार्ट अटैक के कुछ ही दिनों बाद उन्हें लैकमी फैशन वीक में रैम्प वॉक करते हुए भी देखा गया।
एक्ट्रेस के वर्क डेडिकेशन को मिली खूब प्रशंसा 

हर बार की तरह इस बार भी लैकमी फैशन रैम्प वॉक में सुष्मिता सेन ने जो जिंदादिल और मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ खुद को शो में प्रेजेंट किया उसे देख वहा बैठा हर कोई उनकी इस बहादुरी की प्रशंसा करता नहीं थका। उन्हें देखकर इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था कि हाल फिलहाल में ही उनकी सर्जरी हुई हैं। रैम्प वॉक के लिए सुष्मिता ने मस्टर्ड यलो कलर का लहंगा पहना हुआ था। रैम्प पर आते वक्त उनके हाथों में फूलों का गुलदस्ता था, जिसे वह सामने बैठे शख्स को बड़े ही नजाकत के साथ पकड़ा देती हैं और फिर अपनी अदाओ का जलवा बिखेरती नज़र आती हैं।
सुष्मिता ने कहा ‘मेरे पास बहुत लोगों की दुआ है’

सुष्मिता सेन ने हार्ट सर्जरी के बाद भी जोश और स्माइल के साथ रैम्प पर वॉक किया। उनके इस अंदाज की जब पैपराजी ने तारीफ की, तो जवाब में उन्होंने कहा, ‘मेरे पास बहुत लोगों की दुआ है। बहुत खुशनसीब हूं।’ इसके बाद वह फैन्स के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाती नज़र आयी। इस दौरान उनके साथ पूर्व प्रेमी रोहमन शॉल को भी स्पॉट किया गया, जिनके साथ किसी जमाने में उनकी केमेस्ट्री मशहूर हुआ करती थी।
फैंस ने की प्रशंसा 
1678601651 334673066 1925967504420251 2706745404731626430 n
सुष्मिता सेन का यह वीडियो देख कई लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं। एक ने तो कमेंट कर लिखा, ‘ऐश्वर्या से अच्छी हमेशा सुष्मिता सेन लगी मुझको…ब्यूटी विद ब्रेन्स है ये।’ कुछ फैन्स ने उन्हें रॉकस्टार और समझदार महिला तक बताते हुए उनकी खूब प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।