हार्ट अटैक के बाद दुल्हन के लिबाज में रैम्प वॉक करती दिखीं Sushmita Sen, फैंस ने जज्बे को किया सलाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हार्ट अटैक के बाद दुल्हन के लिबाज में रैम्प वॉक करती दिखीं Sushmita Sen, फैंस ने जज्बे को किया सलाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हार्ट अटैक से जूझने और सफल सर्जरी के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक इवेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। पिछले दिनों ही एक्ट्रेस को हार्ट अटैक आया था जिसकी वजह से वो खबरों में बनी हुई थीं। वहीं अब हार्ट अटैक से जूझने और सफल सर्जरी के बाद पहली बार एक्ट्रेस किसी पब्लिक इवेंट पर नजर आईं। एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहा है।
1678536077 334673066 1925967504420251 2706745404731626430 n
दरअसल, सुष्मिता सेन ने मुम्बई के बीकेसी में चले रहे ‘लैक्मे फैशन वीक’ के तीसरे दिन पारंपरिक अंदाज़ में अपना जलवा बिखेरा। सुष्मिता ने फैशन डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के लिए रैम्प वॉक किया और इस दौरान वो खूब जोश में नजर आईं। एक्ट्रेस की खूबसूरती ने एक बार फिर वहां मौजूद सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान येलो कलर के लहंगे में सुष्मिता सेन बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। खुले हुए बाल और मेकअप ने उनके लुक पर चार चांद लगा दिया है। सुष्मिता सेन रैम्प पर शानदार अंदाज में वॉक करते हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो एक्ट्रेस के जज्बे को सलाम कर रहे हैं।
1678536048 89dc6240 6b59 40fc 9ca5 ff2246e990a6
1678536062 7c97ce02 0fe6 4a1b 9554 3cb71aee0824
बता दें कि हार्ट अटैक के बाद सुष्मिता ने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है। सुष्मिता सेन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर योगा करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की थी। फोटो में वो ओपन एरिया में स्ट्रेचिंग करती दिख रही थीं। एक्ट्रेस ने अपनी फोटो  को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘व्हील ऑफ लाइफ। मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने परमिशन दे दी है। स्ट्रेचिंग शुरू हो चुकी है, क्या मजेदार एहसास है। ये मेरी हैप्पी होली है, आपकी कैसी है? आप लोगों को ढेर सारा प्यार।’
1678535889 333610812 719774529879517 3256261065804796699 n
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन जल्द ही फिल्म ‘ताली’ में नजर आएंगी, जो किन्नर गौरी सावंत की बायोपिक है। पिछली बार वो वेब सीरीज आर्या 2 में नजर आई थीं, जिसमें उनकी शानदार एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। फैंस बेसब्री से आर्या के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।