सुष्मिता सेन ने चारु असोपा के सपोर्ट मे भाई को किया अनफॉलो?, अब राजीव सेन ने कह डाली ये बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुष्मिता सेन ने चारु असोपा के सपोर्ट मे भाई को किया अनफॉलो?, अब राजीव सेन ने कह डाली ये बड़ी बात

चारु असोपा और राजीव सेन का रिश्ता लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। दोनों रिश्ते मे आई दूरी पर

चारु असोपा और राजीव सेन का रिश्ता लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। दोनों की शादी जल्द ही खत्म हो जाएगी। कपल ने खुलेआम इस बात को एक्सेप्ट कर लिया है कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। इतना ही नहीं अब तो दोनों एक दूसरे पर सरेआम निशाना साध रहे है। दोनों रिश्ते मे आई दूरी पर अपनी- अपनी वजह बता चुके है। लेकिन एक- दूसरे पर कीचड़ उछालने का ये सिलसिला अभी भी ज़ारी है। वही अब खबर आई है कि राजीव और चारु के कड़वाहट भरे रिश्ते का असर सुष्मिता और राजीव के रिश्ते पर भी पड़ रहा है। 
1658226462 122163243 1340479029635795 7103048116909908257 n
दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि सुष्मिता सेन ने अपने भाई राजीव सेन को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। जिसके बाद दोनों के बीच अनबन की आशंका भी जताई जा रही थी। अब सुष्मिता सेन के भाई राजीव ने खुद इस खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। राजीव सेन ने कहा कि इन खबरों मे कोई सच्चाई नहीं है , बल्कि सच ये है कि उसने मुझे कभी इंस्टाग्राम पर फॉलो किया ही नहीं। दूसरी बात ये, कि सिर्फ ट्विटर ही एक जगह है, जहां वह मुझे फॉलो करती है और वह भी बहुत लंबे समय से…
1658226536 rajeev
इतना ही नहीं राजीव ने आगे चारु असोपा और सुष्मिता सेन को लेकर चल रही मीडिया की खबरों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि कई मीडिया रिपोर्ट्स ये कह रहे हैं कि मेरी बहन सुष्मिता सेन पत्नी चारु असोपा को फॉलो कर रही हैं, इतना ही नहीं उसे सपोर्ट भी कर रही हैं। राजीव ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मैं बस यही कह सकता हूं कि मेरी बहन बहुत स्मार्ट है और उसे पता है कि हमें कहां स्टैंड लेना है। 
1658226491 135280849 4972449702796346 8406134273498302609 n
राजीव ने आगे चारु के बारे में बात करते हुए कहा कि अब तक तो सब समझ ही चुके हैं कि मेरी पत्नी कितनी सिंपल है। उन्होंने कहा कि चारु ने विक्टिम कार्ड प्ले करने में महारथ हासिल कर रखी है। 
1658226514 293396972 415828140477531 8668848766335366918 n
राजीव सेन अपनी बहन सुष्मिता का बचाव भी करते दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ‘जब से मिस्टर मोदी और मेरी बहन की तस्वीरें सामने आईं हैं तब से लेकर अब तक उनके बारे में बहुत सारी नेगेटिव बातें कही गई हैं। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरी बहन सेल्फ मेड वूमेन है। वह अपनी प्राथमिकताएं जानती हैं, वह एक जिम्मेदार मां हैं और कई भारतीयों के लिए रोल मॉडल भी हैं। और ये चीजें उनसे कोई नहीं छीन सकता है। एक बात और, इस पूरे मुद्दे पर मेरी बहन को जो कहना था वह कह चुकी हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।