Sushmita Sen: एक्ट्रेस 48 की उम्र में शादी के बंधन में बंधने को हैं तैयार Sushmita Sen: The Actress Is Ready To Tie The Knot At The Age Of 48.
Girl in a jacket

Sushmita Sen: एक्ट्रेस 48 की उम्र में शादी के बंधन में बंधने को हैं तैयार

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में रहती हैं। कई बार एक्ट्रेस से शादी को लेकर सवाल किए जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी और एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर बात की। सुष्मिता सेन ने शादी करने के सवाल पर बात करते हुए कहा कि वो हमेशा से इसके लिए तैयार हैं। एक्स के साथ अपनी दोस्ती का खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि दोस्ती में मर्यादा रखना बहुत जरूरी है। बता दे एक्ट्रेस का नाम कभी ललित मोदी तो कई बार रोहमन शॉल के साथ जुड़ा है। 48 साल की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी शादी को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि, बायोलॉजिकल क्लॉक हो या सोसायटी के मापदंड, ये कभी भी शादी करने का सही कारण नहीं होता है। जहां तक मेरा सवाल है, अगर सामने वाला सही है और मेरे लिए सही है, तो जरुर मैं शादी के बंधन में बंधन जाऊंगी।

image 6549884 1image 4690807 1image 6986135image 4425652image 6086874 1image 5428350 1image 8881274image 9123221image 8849399 1image 6685517image 2474246 1image 1735197image 5480238 3image 634153 1image 3178695 1image 1760910

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।