बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ सुष्मिता सेन ने शेयर किया ऐसा वीडियो कि फैन्स भी रह गए हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ सुष्मिता सेन ने शेयर किया ऐसा वीडियो कि फैन्स भी रह गए हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल आये दिन सुर्ख़ियों में रहते है और हाल ही

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल आये दिन सुर्ख़ियों में रहते है और हाल ही में सुष्मिता ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जो जबरदस्त वायरल हो रहा है। 
1568464234 115
अक्सर सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक तस्वीरें और वीडियोस शेयर करती रहती है। अभी तक सुष्मिता ने अपने रिलेशनशिप का कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं किया है फिर भी इनकी जल्द शादी की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

1568464244 14

 
फिटनेस को लेकर काफी सजग रहने वाली सुष्मिता सेन अक्सर अपने वर्कआउट वीडियोस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है और इस बार भी उन्होंने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है। 
1568464255 65047896 1259902414166468 736752427000226420 n
इस वीडियो में सुष्मिता और रोहमन एक दुसरे को शानदार तरीके से बैलेंस करते दिखाई दे रहे है। वीडियो देखकर आप भी इन दोनों का बैलेंस देखकर चौंक जायेंगे।  दोनों बिलकुल प्रोफेशनल तरीके से एक दुसरे को संभालते नजर आ रहे है। 

बीते दिनों सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ अपने भाई की शादी में पहुंची थी।  तब से ही दोनों की शादी की ख़बरें सामने आ रही थी। अब ताजा अपडेट के मुताबिक़ सुष्मिता और  रोहमन शॉल इस साल नवंबर तक शादी के बंधन में बंध सकते है।  
1568464273 68838428 2317344981865931 8603336335510514816 n
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि रोहमन, सुष्मिता सेन को शादी के लिए प्रपोज कर चुके हैं और सुष्मिता ने हां भी कह दी है। दोनों एक साथ पार्टीज में स्पॉट किये जाते है और हाल ही में रोहमन सुष्मिता और उनकी बेटियों के साथ हॉलिडे पर भी गए थे। 
1568464287 66689001 176573000027099 3150046537062773204 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।