Sushmita Sen Saree Collection: Miss Universe का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस से लें Styling Tips - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sushmita Sen saree collection: Miss Universe का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस से लें styling tips

सुष्मिता सेन के साड़ी कलेक्शन से लें स्टाइलिंग के खास टिप्स

download 51

सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था।

Sushmita Sen Manipur is home now

तब से लेकर अब तक सुष्मिता सेन उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिनके काम की कोई सराहना करता है।

Amritsar Sushmita Sen during an interactive session Gallery Social News XYZ

एक्टिंग के साथ-साथ सुष्मिता को उनके स्टाइलिश लुक्स के लिए भी जाना जाता है।

sushmita sen

आज हम आपके लिए एक्ट्रेस का साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप भी स्टाइल कर सकती हैं।

Sushmita Sen In Handwoven Ruby Red Silk Saree

सुष्मिता सेन ने इसमें रेड कलर की सिल्क साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने स्ट्रैप्ड ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।

download 52

ब्लैक कलर अक्सर लड़कियों को काफी पसंद होता है, एक्ट्रेस के इस नेट साड़ी लुक को आप भी क्रिएट कर सकती हैं।

Sushmita Sen Fashion Gorgeous Outfits Wore By The Diva

सुष्मिता सेन साड़ी कलेक्शन अगर आप कुछ ट्रेडिशनल लुक ट्राई करना चाहती हैं तो सुष्मिता इस येलो साड़ी से आइडिया ले सकती हैं।

Top 42 Bollywood Actresses Who Look Beautiful In A Saree

बंगाली लुक के लिए एक्ट्रेस की वाइट और पिंक साड़ी एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है।

Sushmita sen in nepal

क्लासी और फैशियनेबल लुक के लिए आप सुष्मिता सेन की तरह वाइट साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं।

sushmita sen saree

अगर आप एक्ट्रेस की तरह स्टाइलिश कैरी करना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस की फुलस्लीव ब्लाउज वाली साड़ी पहन सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।