बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के परिवार में इस वक़्त खुशियों का माहोल है। अब सुष्मिता जल्द ही बुआ बनने वाली है। जी हां, सुष्मिता की भाभी यानी टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा अब मम्मी बनने वाली है और राजीव सेन पापा। अब उनके घर एक नन्हे मुन्ने की किलकारियां जल्द गूंजेगी। ये खुशखबरी खुद चारु असोपा ने फैंस के साथ शेयर की है। चारु असोपा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में चारु का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।
इन तस्वीरों में चारु बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने इस दौरान प्लाजो और कुर्ता पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने खूबसूरत ज्वेलरी भी पहनी हुई है। तस्वीरों में चारु बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रही हैं। चारु की इस पोस्ट पर उनके तमाम दोस्त और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। बता दें कि चारु असोपा सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की पत्नी हैं। राजीव और चारु ने साल 2019 में एक दूसरे के साथ शादी की थी। दोनों ही शादी के बाद काफी चर्चा में रहे हैं।
आपको बता दे, इन दोनों की शादी काफी सुर्खियों में रही थी। पिछले साल इन दोनों का रिश्ता टूटने के कगार पर था, जिसका जिक्र खुद हरु असोपा ने किया था। लेकिन बाद में दोनों के बीच सब सही हो गया और आज दोनों साथ में काफी खुश है। अब जल्द ही दोनों के घर नई खुशियां आने वाली है। अब फैंस चारू की इस तस्वीरों को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही इस गुड न्यूज़ को लेकर कपल को खूब बधाईयां दे रहे हैं।