सामने आया सुष्मिता सेन का रिएक्शन , इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ललित मोदी संग अफेयर की खबरों पर दिया अपना जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सामने आया सुष्मिता सेन का रिएक्शन , इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ललित मोदी संग अफेयर की खबरों पर दिया अपना जवाब

ललित मोदी के साथ डेटिंग की खबर आने के बाद सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक

फिल्मी दुनिया में आए दिन
किसी न किसी के डेटिंग की खबरें आना कोई ब़ड़ी बात नहीं है, लेकिन कुछ
समय से आईपीएल के
 फाउंडर ललित मोदी और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के रिलेशनशिप की खबरों ने तहलका मचा कर रखा
है । जिसे देखो , वो ललित मोदी और सुष्मिता सेन के डेटिंग की ही बात कर रहा है । ललित
मोदी और सुष्मिता सेन के रिलेशनशिप की खबर जब से सामने आई है , तबसे उन्हें बधाई देने वाले तो कम है लेकिन उनके रिश्ते का मजाक बनने वालों की कमी नहीं है ।
ललित मोदी संग अफेयर की खबरों के बाद हर किसी को सुष्मिता के रिएक्शन का इंतजार था। लोगों का इंतजार अब पूरा हो गया है ।

 1657958954 tweet

1657960517 1243454

ललित मोदी ने
ट्विटर पर पोस्ट शेयर की थी , जो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हुई । इस पोस्ट में
ललित मोदी ने सुष्मिता संग कुछ तस्वीरें पोस्ट की और सुष्मिता को अपना बेटर हाफ बताया ।
कुछ लोगों ने तो मान लिया कि दोनों ने शादी कर ली है । इस पर ललित
मोदी ने ट्वीट कर बताया कि दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है । अभी सिर्फ यह दोनों डेट
कर रहे है ,लेकिन शादी भी कर सकते हैं। जबसे दोनों के अफेयर की खबर सामने आई थी,
तबसे सुष्मिता के फैंस काफी हैरानी में है और उनके जवाब कर इंतजार कर रहे थे। ललित
मोदी संग अफेयर की खबरों पर सुष्मिता ने भी अब अपनी चुप्पी तोड़ ली है और इस मामले
पर उनका पहला रिएक्शन सामने आ गया है ।

ललित मोदी के साथ
डेटिंग की खबर आने के बाद सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर
शेयर की हैं । इस तस्वीर में सुष्मिता अपनी दोनों बेटियां रेने और अलीशा के साथ
नजर आ रही है । यह तीनों साथ में काफी खुश नजर आ रहे है। इस पोस्ट के साथ सुष्मिता
लिखती है
, ‘मैं अपनी जिंदगी में खुश
हूं। मैंने ना शादी की है और ना ही सगाई की है। मैं बिना शर्त के बहुत सारे प्यार
से घिरी हुई हैं।’

 1657960610 sush

अपनी पोस्ट में
सुष्मिता आगे लिखती है,
बहुत हो गया
स्पष्टीकरण, अब काम पर और जिंदगी पर वापसी कर चुकी हूं। मेरी खुशी को हमेशा शेयर
करने के लिए धन्यवाद और जो नहीं कर सके उनका भी शुक्रिया। मैं तुम लोगों से बहुत
प्यार करती हूं।
सुष्मिता की यह इंस्टाग्राम
पोस्ट जमकर वायरल हो रही है । सुष्मिता सेन की इस पोस्ट से लोगों को दोनों के
रिश्ते के बारे में काफी कुछ साफ हो गया होगा ।

1657960621 sushmita 1 

सुष्मिता सेन ने
अपनी तरफ से तो इस मामले में अपनी बात लोगों के सामने रख दी , लेकिन अब तक सुष्मिता के भाई के अलावा उनके परिवारवाले या करीबी दोस्तों
में से किसी ने इस बारे में खुलकर बात नहीं की है । सुष्मिता के भाई राजीव
  सेन का ही रिएक्शन अब तक सामने आया है जहां वो कहते नजर आए कि उन्हें
खुद यह जानकर काफी हैरानी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।