सुष्मिता सेन के Ex बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने शुरु की बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी, इस रोल में आएंगे नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुष्मिता सेन के Ex बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने शुरु की बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी, इस रोल में आएंगे नजर

सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को अब तक म्यूजिक वीडियो और मॉडलिंग असाइनमेंट मिले लेकिन अब

सुष्मिता सेन और
रोहमन शॉल का भले ही ब्रेकअप हो गया हो लेकिन दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट
किए जाते है। रोहमन शॉल को सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड के रुप में काफी लोग पहचानते
है लेकिन ये बात बहुत कम ही लोग जानते है कि रोहमन एक मॉडल है और वह
सब्यसांची मुखर्जी, मनीष मल्होत्रा जैसे फेमस डिजाइनर के लिए रैंप पर वॉक भी कर
चुके हैं। वहीं अब रोहमन जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।

Sushmita Sen and Rohman Shawl broken all ties model moved out of her house  : sushmita sen and rohman shawl ka breakup ho gaya hai

बता दे कि साल 2017
में सुष्मिता के एक्स रोहमन ने एक बड़ी फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था मगर तब उन्हें
रिजेक्शन झेलना पड़ा था। लेकिन उन्होंने इससे हार नहीं मानी। जिसका नतीजा ये हुआ
है कि अब रोहमन शॉल जल्द ही ओटीटी फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं।
रोहमन को एक प्रॉमिसिंग प्रॉजेक्ट में शानदार
रोल मिल गया है।

1662545181 83535367 616503999114710 2179464307683352661 n

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रोहमन ने खुद अपने बॉलीवुड डेब्यू और पहली
फिल्म में अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की। रोहमन शॉल ने बताया कि यह एक खूबसूरत
कहानी है जो जम्मू और कश्मीर के बैकग्राउंड पर बेस्ड है। इस फिल्म में वह कश्मीरी लड़के
की भूमिका में होंगे और उन्हें कश्मीरी भाषा भी जमकर बोलनी होगी।

In pics: Sushmita Sen's beau Rohman Shawl is Instagram's selfie king

रोहमन ने इसी के साथ बताया कि फिल्म की शूटिंग का एक शेड्यूल जम्मू के भद्रवाह
और कश्मीर में है। इस प्रोजेक्ट को अखिल अबरोल बना रहे हैं। इससे पहले अखिल
एक्ट्रेस काजोल की
साल 2018 में आई फिल्म हेलिकॉप्टर एलाके लिए बतौर असिसटेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं। इंटरव्यू के दौरान रोहमन ने
अपनी दिल की इच्छा बताते हुए कहा कि वो भविष्य में रोमांस वाले किरदार निभाना
चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वो इससे बेहतर कर पाएंगे।

1662545222 80461162 2515834678688699 8853025283102698544 n

वही रोहमन और सुष्मिता की बात करें तो दोनों पिछले साल ही एक-दूसरे से अलग हो
चुके हैं। इस बात की जानकारी खुद अदाकारा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों
के साथ साझा की थी। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों ज्यादातर एक दूसरे के साथ
स्पॉट किए जाते हैं। भले ही रोहमन का सुष्मिता से रिश्ता खत्म हो गया है लेकिन वह
अब भी उनकी दोनों बेटियों के काफी करीब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।