Sushmita Sen को खास अंदाज में EX बॉयफ्रेंड Rohman Shawl ने किया बर्थडे विश, वायरल हुई अनसीन फोटो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sushmita Sen को खास अंदाज में EX बॉयफ्रेंड Rohman Shawl ने किया बर्थडे विश, वायरल हुई अनसीन फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपना 47वां बर्थडे मना रही हैं। उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने खास

पूर्व मिस वर्ल्ड और
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपना 47वां बर्थडे मना रही हैं। अभिनेत्री अपनी
प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। सुष्मिता
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ
साझा करती रहती है। वहीं, अब एक्ट्रेस को उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने खास
अंदाज में बर्थडे की बधाई दी है साथ उन्होंने एक अनसीन फोटो भी शेयर की है।

1668841528 316222561 669352247930489 3082672773362882029 n

रोहमन शॉल और
सुष्मिता सेन का का भले ही ब्रेकअप हो गया हो लेकिन दोनों आज भी दोस्त है और एक
दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते है। ऐसे में रोहमन ने सुष्मिता को खास अंदाज में जन्मदिन
की बधाई दी है। रोहमन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस की एक ब्लैक एंड
व्हाइट फोटो शेयर की है रोहमन ने उनकी फोटो को शेयर करते हुए
इसके साथ रेड हार्ट के साथ 47 लिखा है।

Sushmita Sen Rohman Shawl Love Story Know How Sushmita And Rohman  Relationship Started | Sushmita Sen Rohman Shawl Love Story: सुष्मिता के  फैन थे रोहमन, गलती से ओपन हो गया था सोशल

इस अनदेखी तस्वीर में सुष्मिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रोहमन का ये स्पेशल
बर्थडे स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दोनों ब्रेकअप के बाद भी
अक्सर एक दूसरे साथ ही स्पॉट किए जाते है और साथ ही दोनों की जोड़ी फैंस को भी
काफी पसंद आती है। वैसे अगर रोहमन और सुष्मिता की लव स्टोरी की लव स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग
है।

1668841609 screenshot 1

दरअसल, रोहमन शॉल सुष्मिता के फैन थे। एक दिन रोहमन ने सुष्मिता को
इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और गलती से एक दिन अदाकारा ने रोहमन का मैसेज देख लिया
और रिप्लाई भी कर दिया
, जिसके बाद रोहमन ने उन्हें मैसेज किया कि उनका
दिन बन गया और वह खुशी से कमरे में उछल रहे हैं।
सुष्मिता को रोहमन अच्छे
लगे और दोनों की बातचीत होने लगे। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और दोनों
रिलेशनशिप में आ गए थे।

1668841621 240861620 1064440074089085 1612514875390222389 n

हालांकि फिर दोनों ने ब्रेकअप कर लिया और सुष्मिता ने अपने ब्रेकअप के बारे
में बताते हुए लिखा था
, ‘शुरुआत दोस्ती से हुई थी और वो हमेशा रहेगी।
रिश्ता खत्म हुआ है
, प्यार नहीं। वहीं सिर्फ सुष्मिता के
साथ ही नहीं बल्कि रोहमन उनकी दोनों बेटियों के साथ भी काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते
है और उनके हर फैमली फंक्शन का हिस्सा भी बने नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।