सुष्मिता सेन की बेटी रेने ने आलिया भट्ट का गाना गाकर चलाया अपने सुरो का जादू, वायरल हुआ वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुष्मिता सेन की बेटी रेने ने आलिया भट्ट का गाना गाकर चलाया अपने सुरो का जादू, वायरल हुआ वीडियो

सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने सेन इस वक़्त सुर्खियों में छाई हुई है। दरअसल, रेने का एक

सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने सेन इस वक़्त सुर्खियों में छाई हुई है। दरअसल, रेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है। इस वीडियो से पहले किसी को भी अंदाज़ा नहीं था कि रेने ऐसा कुछ भी कर सकती है। वो तो शुक्र है सोशल मीडिया का वर्ना ये सच्चाई पता नहीं कब बाहर आती। दरअसल, इस वीडियो में रेने ने कुछ ऐसा किया है कि हर कोई बस उनकी तारीफे कर रहा है। 
1655888920 70b9dc54 974a 4fde b4c1 8db127f95dc3 (1)
बता दे, सुष्मिता सेन की बेटी रेने सेन एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ऐसा बोल रहे है। अब रेने सेन ने फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के सॉन्ग ‘जब सइयां’ को गुनगुनाया है और इस मीठी आवाज से पूरी दुनिया को बताया है कि उनमे क्या ख़ास बात है। 
1655888907 277418476 343987594375242 3133519653428664878 n
रेने सेन ने ‘वर्ल्ड म्यूजिक डे’ के मौके पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के गाने को गा रही हैं। सिर्फ सुष्मिता सेन ही नहीं बल्कि फैन्स ने भी रेने की वॉइस की जमकर तारीफ की है। 

यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा है- क्या खूबसूरत आवाज है। एक ने लिखा है- वो काफी अच्छा गाती हैं, और हर एक नोट परफेक्ट है। एक फैन ने लिखा है- कितनी सुकून वाली फीलिंग है। वीडियो शेयर करते ही फैन्स रेने की खूबसूरत आवाज की जमकर तारीफें करने लगे।

1655888894 258259287 3088830934718432 6704139377847768258 n
बता दें कि रेने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर चुकी हैं। एक शॉर्ट फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ से रेने ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया है। यह फिल्म 10 जनवरी 2022 को रिलीज हुई, जो डिज्नी हॉटस्टार पर मौजूद है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।