ललित मोदी संग ब्रेकअप की अफवाहों के बीच Ex बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से फिर बढ़ी सुष्मिता सेन की नजदीकियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ललित मोदी संग ब्रेकअप की अफवाहों के बीच Ex बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से फिर बढ़ी सुष्मिता सेन की नजदीकियां

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी बड़ी बेटी रिनी के बर्थडे पर शानदार पार्टी दी. एक्ट्रेस की पार्टी

इन दिनों बॉलीवुड
एक्ट्रेस और एक्स मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और आईपीएल फाउंडर ललित मोदी के
ब्रेकअप के चर्चे बॉलीवुड गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक फैले हुए हैं। हर किसी
की जुबान पर बस यही सवाल है कि क्या ललित और सुष्मिता के रास्ते अब अलग-अलग हो गए
हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो
रही है जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ उनके दोनों एक्स नजर आ रहे है।

Sushmita Sen Lalit Modi dating news break after Memes are going viral on  Social Media | ललित मोदी-सुष्मिता सेन के रिश्ते का लोग उड़ा रहे मजाक,  इंटरनेट पर मीम्स की आई बाढ़ |

दरअसल, सुष्मिता सेन
ने अपनी बड़ी बेटी
रिनी सेन के
बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी रखी थी। पार्टी में परिवार के सदस्य और कई दोस्त शामिल
हुए। अब अभिनेत्री ने पार्टी की कुछ इनसाइड फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
जिसमें सुष्मिता के साथ उनके दो एक्स बॉयफ्रेंड्स रोहमन शॉल और रितिक भसीन नजर आ
रहे हैं।

सुष्मिता सेन तस्वीरों को शेयर करते हुए बेटी रिनी के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा
है। उन्होंने कहा
, “
4 सितंबर को मेरे पहले प्यार रेनी सेन ने अपना
23वां जन्मदिन मनाया! समय गुज़र जाता है। परिवार के साथ रात के खाने से लेकर रात
को रेनी के सभी दोस्तों के साथ नाचने तक। खूबसूरत जन्मदिन की लड़की ने हमारी सारी
दुनिया को हिलाकर रख दिया जैसे केवल वह कर सकती है!”

Sushmita Sen celebrates daughter Renee Sen 23rd birthday with ex boyfriends  rohman shawl and ritik bhasin

इस कैप्शन में आगे सुष्मिता ने एक्स बॉयफ्रेंड ऋतिक भसीन का भी शुक्रिया अदा किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, ” रेनी का जन्मदिन इतने प्यार और
स्टाइल के साथ मनाने के लिए ऋतिक 
भासिन और कैफे और
बार का धन्यवाद! तुम लोग कमाल के हो। मैं फ़ैन हूं! पेश है शोना रेनी सेन। आपके
स्वास्थ्य और खुशी के लिए हमेशा !!! अलीशा और मैं हमेशा के लिए तुम्हारा रहूँगा!
दुग्गा दुग्गा।”

sushmita sen celebrates daughter birthday with ex rohman shawl सुष्मिता सेन  ने ललित मोदी संग ब्रेकअप की खबरों के बीच Ex बॉयफ्रेंड संग की पार्टी - India  Ahead Hindi

सुष्मिता सेन की ओर से शेयर किए गए फोटोज में एक ग्रुप फोटो में एक्ट्रेस
रोहमन के बगल में खड़ी नजर आ रही है और रोहमन ने उन्हें कंधों से पकड़ रखा है।
दूसरी तस्वीर में सुष्मिता और रैनी के पीछे ऋतिक भसीन खड़े मुस्कुराते दिखाई दे
रहे हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।