Sushmita Sen के भाई Rajeev Sen को मिला Bigg Boss OTT सीजन 2 का ऑफर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sushmita Sen के भाई Rajeev Sen को मिला Bigg Boss OTT सीजन 2 का ऑफर!

अब खबर है कि बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जून के महीने में शुरू होगा और निर्माताओं

मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस टेलीविजन का सबसे सक्सेफुल रियलिटी शोज में से एक है। बिग बॉस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और लोग इसका इंतजार बड़ी बेसब्री से करते हैं। बिग बॉस के हर सीजन को अच्छी खासी टीआरपी मिलती है इसी वजह से यही वजह है कि शो को एक्सटेंशन भी दिया जाता है। 
1683445862 280055031 3205331043124348 9177078594127436660 n
बिग बॉस की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही मेकर्स ने साल 2021 में बिग बॉस ओटीटी लॉन्च किया था। बिग बॉस ओटीटी विशेष रूप से वूट पर स्ट्रीम हुआ था। बिग बॉस ओटीटी को सलमान खान की बजाय करण जौहर ने होस्ट किया था। बिग बॉस ओटीटी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब खबर है कि बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही शुरु होने वाला है।
1683445915 wdq
बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के लिए मेकर्स ने सेलेब्स को अप्रोच करना भी शुरु कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी का सीजन-2 अगले महीने जून में शुरु होने वाला है और मेकर्स इस बार शो में एक से बढ़कर एक स्टार्स की एंट्री होने वाली है। इसी बीच खबर आई है कि शो के लिए मेकर्स ने सुष्मिता सेन के भाई को अप्रोच किया है।
1683445943 240426815 1003426343533608 3048228782456914548 n
खबर की मानें तो, राजीव सेन से शो के लिए संपर्क किया गया है। उनके और शो के निर्माताओं के बीच बातचीत चल रही है, हालांकि इसकी अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन अपनी वाइफ और एक्ट्रेस चारु  असोपा संग शादी और फिर अनबन की खबरों की वजह से पिछले काफी टाइम से सुर्खियों में बने हुए हैं।
1683445952 277590935 472390064621194 4800087521859370729 n
बताते चले कि राजीव सेन और उनकी वाइफ चारु असोपा  दोनों को ही पहले सीजन में भी शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उस टाइम चीजें काम नहीं आईं और इसलिए वो शो का हिस्सा नहीं बन सके थे, लेकिन इस बार अगर सब कुछ सही रहता है तो वो शो का हिस्सा बन सकते हैं। अब देखना होगा कि राजीव इस बार बिग बॉस ओटीटी  का हिस्सा बनते है या नहीं।
1683445961 dqw
वैसे राजीव सेन के अलावा लॉक अप सीजन 1 की कंटेस्टेंट आजमा फल्लाह और टीवी एक्टर धीरज धूपर से भी अपकमिंग सीजन के लिए संपर्क किया गया है और उनके और शो के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है। हालांकि मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को होस्ट करते दिखेंगे या नहीं। इसके लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।