मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस टेलीविजन का सबसे सक्सेफुल रियलिटी शोज में से एक है। बिग बॉस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और लोग इसका इंतजार बड़ी बेसब्री से करते हैं। बिग बॉस के हर सीजन को अच्छी खासी टीआरपी मिलती है इसी वजह से यही वजह है कि शो को एक्सटेंशन भी दिया जाता है।
बिग बॉस की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही मेकर्स ने साल 2021 में बिग बॉस ओटीटी लॉन्च किया था। बिग बॉस ओटीटी विशेष रूप से वूट पर स्ट्रीम हुआ था। बिग बॉस ओटीटी को सलमान खान की बजाय करण जौहर ने होस्ट किया था। बिग बॉस ओटीटी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब खबर है कि बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही शुरु होने वाला है।
बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के लिए मेकर्स ने सेलेब्स को अप्रोच करना भी शुरु कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी का सीजन-2 अगले महीने जून में शुरु होने वाला है और मेकर्स इस बार शो में एक से बढ़कर एक स्टार्स की एंट्री होने वाली है। इसी बीच खबर आई है कि शो के लिए मेकर्स ने सुष्मिता सेन के भाई को अप्रोच किया है।
खबर की मानें तो, राजीव सेन से शो के लिए संपर्क किया गया है। उनके और शो के निर्माताओं के बीच बातचीत चल रही है, हालांकि इसकी अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन अपनी वाइफ और एक्ट्रेस चारु असोपा संग शादी और फिर अनबन की खबरों की वजह से पिछले काफी टाइम से सुर्खियों में बने हुए हैं।
बताते चले कि राजीव सेन और उनकी वाइफ चारु असोपा दोनों को ही पहले सीजन में भी शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उस टाइम चीजें काम नहीं आईं और इसलिए वो शो का हिस्सा नहीं बन सके थे, लेकिन इस बार अगर सब कुछ सही रहता है तो वो शो का हिस्सा बन सकते हैं। अब देखना होगा कि राजीव इस बार बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनते है या नहीं।
वैसे राजीव सेन के अलावा लॉक अप सीजन 1 की कंटेस्टेंट आजमा फल्लाह और टीवी एक्टर धीरज धूपर से भी अपकमिंग सीजन के लिए संपर्क किया गया है और उनके और शो के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है। हालांकि मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को होस्ट करते दिखेंगे या नहीं। इसके लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।