ललित मोदी से भी हुआ सुष्मिता सेन का ब्रेकअप?, सोशल मीडिया अकाउंट देख लोगो के मन में उठे सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ललित मोदी से भी हुआ सुष्मिता सेन का ब्रेकअप?, सोशल मीडिया अकाउंट देख लोगो के मन में उठे सवाल

रूमर्स है कि ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया है। ऐसा हम

सुष्मिता सेन का नाम अब तक कई लोगो से जुड़ चूका है। एक्ट्रेस के लिंकउप और ब्रेकअप की खबरे आती रहती है। लेकिन हाल ही मे सुश का नाम ललित मोदी के साथ जुड़ा था, लेकिन इस बार खुद इन दोनों ने अपने रिश्ते को कुबूल किया था। हालांकि लोगो को ये जोड़ी कुछ खास रास नहीं आई और इनकी जमकर ट्रॉल्लिंग भी हुई। वही, सुष्मिता ने लोगो को मुँहतोड जवाब भी दिया था। 
1662458889 293317558 587573836112996 8225868170413390168 n
आपको बता दे, ये पूरा सिलसिला तब शुरू हुआ था जब ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुष्मिता सेन के साथ अनदेखी तस्वीरें शेयर की थी, तो उन्हें देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने सुष्मिता सेन को ‘माय लव’ बताया था और साथ ही ये भी कहा था कि वो दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 
1662459000 lm
लेकिन अब जो खबरे आ रही है वो भी चौंकादेने वाली है। अब रूमर्स है कि ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ललित मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए गए बदलाव के बाद उनके ब्रेकअप की खबर ने जोर पकड़ा है।

दरअसल, ललित मोदी ने जब सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते की ऑफिसियल अनाउंसमेंट की थी तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पिक्चर पर भी सुष्मिता सेन के साथ तस्वीर लगाते हुए बायो में लिखा था, ‘फाइनली मैं अपनी पार्टनर इन क्राइम के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहा हूं। माय लव ‘सुष्मिता सेन’। लेकिन अब ललित मोदी ने ना सिर्फ अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल डाली है, बल्कि उन्होंने अपने इंस्टा बायो में से भी सुष्मिता सेन का नाम हटा दिया है।

1662459068 293396972 415828140477531 8668848766335366918 n
ललित मोदी के इंस्टाग्राम पर तस्वीर और बायो को बदलने के बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें मीडिया में तेज हो गई हैं। हालांकि अब तक सुष्मिता सेन और ललित मोदी, दोनों का ही ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्शन नहीं आया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि इन दोनों के ब्रेकअप की वजह कोई और नहीं बल्कि सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल हैं। 
1662459248 rohman
आपको बता दें कि रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन का बीते साल 2021 में ब्रेकअप हो गया था। हालांकि ये दोनों अब भी काफी अच्छे दोस्त हैं और अक्सर साथ नजर आते हैं। हाल ही में दोनों को सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने के साथ स्पॉट किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।