Sushmita Sen अपने से 15 साल छोटे इस लड़के को कर रही है डेट ? जानिए कौन है ये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sushmita Sen अपने से 15 साल छोटे इस लड़के को कर रही है डेट ? जानिए कौन है ये

पूर्व मिस यूनिवर्स Sushmita Sen भले ही आज फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हो लेकिन वह अक्सर

पूर्व मिस यूनिवर्स Sushmita Sen भले ही आज फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हो लेकिन वह अक्सर अपने रिलेशनशिप की खबरों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। सुष्मिता सेन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर बात का बड़ी बेबाकी से जवाब देती हैं।

sushmita sen b 19

बता दें कि हमेशा किसी न किसी इवेंट में दिखाई देने वाली Sushmita Sen इन दिनों एक लड़के के साथ काफी ज्यादा दिखाई दे रही हैं। यहां तक कि इस लड़के को लोग मिस्ट्री मैन भी कहने लगे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यह शख्स है कौन?

https://www.instagram.com/p/BY3bt8InekK/?utm_source=ig_embed

42 साल की उम्र में भी बेहद हॉट हैं सुष्मिता सेन

Sushmita Sen 42 साल की उम्र में भी इतनी हॉट और फ़िट नज़र आती हैं कोई भी उन पर फ़िदा हो जाए। शायद इसलिए 27 साल के मॉडल रोहमन शॉल सुष्मिता को दिल बैठे।

rohman shawl on why you should never cheat on your beard 980x457

Sushmita Sen और रोहमन शॉल अगस्त में मुंबई में एक फ़ैशन शो के दौरान मिले थे और पहली नज़र में ही एक-दूसरे को पसंद करने लगे। उसी समय से दोनों टच में हैं। कहा तो यह भी जा रहा है दोनों की दोस्‍ती धीरे-धीरे प्‍यार में बदल रही है।

https://www.instagram.com/p/BhQe3oun8Fo/?utm_source=ig_embed

खबरें हैं कि Sushmita Sen और रोहमन शॉल अगस्त में मुंबई में एक फैशन इवेंट में मिले थे और तभी से एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। तब से दोनों टच में हैं। खबरें तो यहां तक हैं कि अब इन दोनों की दोस्‍ती धीरे-धीरे प्‍यार में बदल रही है। खबरों के मुताबिक सुष्मिता सेन की बेटियों अलीशाह और रिनी के साथ रोहमन शॉल बहुत अच्छी तरह से मिलते-जुलते हैं।

sushmita sen a

Sushmita Sen सिंगल मदर है और अपनी दोनों बेटियों के साथ रहती हैं। वैसे तो सुष्मिता सेन की जिंदगी में कई लोग आए लेकिन शादी न हो सकी।

Sushmita more friend d

Sushmita Sen का नाम ऋतिक भसीन, फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट, सेलिब्रिटी मैनेजर बंटी सचदेव, इम्तियाज खत्री, ‘दूल्हा मिल गया’ डायरेक्टर मुदासिर अजीज, हॉटमेल के फाउंडर सबीर भाटिया, संजय नारंग और क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ भी जुड़ चुका है।Screenshot 3 14

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।