Sushmita Sen ने फिर शुरु की आर्या 3 की शूटिंग, हार्ट सर्जरी के बाद तलवारबाजी करते देख फैंस हुए हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sushmita Sen ने फिर शुरु की आर्या 3 की शूटिंग, हार्ट सर्जरी के बाद तलवारबाजी करते देख फैंस हुए हैरान

हार्ट सर्जरी कराने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अब पूरी तरह ठीक हो गई हैं और उन्होंने

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक बार फिर काम पर लौट आई हैं। हार्ट सर्जरी से रिकवरी के एक महीने बाद एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट पर वापसी की है। सुष्मिता ने एक बार फिर अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘आर्या सीजन 3’  की शूटिंग शुरु कर दी है और एक्ट्रेस को सेट पर काफी फिट लुक में स्पॉट भी किया गया है। सेट पर अपनी वापसी की खबर सुष्मिता ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को दी है।
1682414550 318118848 1932171997114275 6244798741315118856 n
सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट पर अपने कमबैक की अनाउंसमेंट की है। अपने हिट शो के सीजन 3 की शूटिंग ऑफिशियली तौर पर फिर से शुरू करने की जानकारी के साथ एक्ट्रेस ने सीरीज का दमदार टीजर भी शेयर किया है जिसे देखकर हर किसी का मुंह खुला रह गया है। एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वो अपने हाथ में तलवार पकड़े दिखाई दे रही हैं।

सुष्मिता सेन ने आर्या 3 का नया टीजर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ब्लैक आउटफिट पहने  दिख रही हैं। खुले बालों के साथ एक्ट्रेस शानदार तलवारबाजी करती दिखाई दे रही हैं। क्लिप में लिखा है, “ये तीसरे राउंड का टाइम है।” हार्ट सर्जरी के एक महीने बाद ही एक्ट्रेस के इस अंदाज ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टीजर वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “वो मतलबी है। वो निडर है। वो वापस आ गई है। आर्या सीजन 3 की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है …” अपनी फेवरट एक्ट्रेस का ये राउडी अवतार देखकर उनके चाहने वाले काफी खुश हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, शेरनी के पंजे बाहर आ गए। दूसरे यूजर ने लिखा, यय !! बाघिन वापस आ गई है!!! एक अन्य यूजर ने लिखा, माई पावरहाउस।
1682414692 screenshot 1
1682414697 screenshot 2
1682414702 screenshot 3
1682414706 screenshot 4
1682414711 screenshot 5
1682414717 screenshot 6
1682414722 screenshot 7
वर्क फ्रंट की बात करें तो आर्या 3 के अलावा सुष्मिता सेन फिल्म ताली में नजर आएंगी। हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘ताली’ के लिए डबिंग पूरी की थी। ये फिल्म ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत की लाइफ पर बेस्ड है। सुष्मिता ने ‘ताली’  में श्रीगौरी सावंत का रोल प्ले कर रही हैं। फैंस एक बार फिर एक्ट्रेस को आर्या 3 में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।