बिना शादी के चाइल्‍ड अडॉप्‍शन कैसे कर सकती हो? पर सुष्मिता सेन ने दिया ये जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिना शादी के चाइल्‍ड अडॉप्‍शन कैसे कर सकती हो? पर सुष्मिता सेन ने दिया ये जवाब

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा है जिन्होंने बहुत सी महिलाओं को प्रेरित किया है। एक्ट्रेस

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा है जिन्होंने बहुत सी महिलाओं को प्रेरित किया है। एक्ट्रेस ने भले ही अभी तक शादी नहीं की हो, मगर 24 साल ही उम्र में अपनी पहली बच्ची को गोद लेकर एक्ट्रेस काफी ज्यादा खुश हैं। यही नहीं एक्ट्रेस आज दो बेटियों की सिंगल मदर हैं। वहीं सुष्मिता ने कई मौकों पर सिंगर मदर होने को लेकर अपने विचार भी व्यक्त किये हैं।
1646476149 14
पहले जान लीजिये, सुष्मिता सेन की दो बेटियां हैं जिनका नाम रेनी सेन और अलीषा सेन है। एक्ट्रेस ने बड़ी बेटी को साल 2000 में गोद लिया था। इसके बाद 10 साल बाद यानी साल 2010 में उन्होंने छोटी बेटी को गोद लिया। सुष्मिता अक्सर अपनी बेटियों के साथ नई-नई तस्वीरें साझा करती रहती हैं। खैर, हाल ही में एक्ट्रेस ने बिना शादी के बच्चा गोद लेने पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। अभिनेत्री ने एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात लिखी है।
1646476107 13
एक्ट्रेस ने साझा की पोस्ट…
दरअसल, सुष्मिता सेन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर होर्डिंग की फोटो शेयर की है, जो दिल्ली और मुंबई की सड़कों पर लगा हुआ है। इस होर्डिंग में शादी से पहले बच्चा गोद लेने की सोच पर बात की गई है। होर्डिंग में सवाल लिखा गया है, बिना शादी के बच्चा कैसे गोद कर सकती हो? ये पूर्वाग्रह क्यों?

वहीं अब इसी होर्डिंग की तस्वीर को पोस्ट करके सुष्मिता सेन ने इसके कैप्शन में लिखा है, ये मैंने पहले कई बार सुना है, पर फिर मैंने सुनना बंद करने का फैसला लिया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने ‘सिंगल मदर बाय च्वाइस’ का हैशटैग भी लगाया है।  
1646475982 screenshot 10
1646475989 screenshot 11
1646475995 screenshot 12
1646476002 screenshot 13
1646476009 screenshot 14
वहीं अब इस पोस्ट के बाद सुष्मिता फैंस तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। फैंस एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें सभी के लिए एक प्रेरणा बता रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, मैं जब भी आपको देखती हूं, गर्व और सम्मान से भर जाती हूं। मैं भी एक दिन आपकी तरह ही बनना चाहती हैं। दूसरे फैन ने लिखा, ‘यही कारण है कि आपने सबके दिल में अपने लिए इतनी इज्जत बनाई है मैम। 
1646476221 15
 वैसे सुष्मिता सेन को शुरुआती दिनों में अपने इस कदम की वजह से खूब बातें सुननी पड़ी थीं। लेकिन आज वो समय है जब हर कोई अभिनेत्री की तारीफ करता नजर आता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में आर्या सीजन 2 में नजर आईं थी। जिसको दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।