नए लुक के बाद कुछ ऐसी दिखीं सुष्मिता सेन, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नए लुक के बाद कुछ ऐसी दिखीं सुष्मिता सेन, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी जानकारी

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने बीते शुक्रवार को अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने बीते शुक्रवार को अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। सुष्मिता इंडस्ट्री की केवल खूबसूरत अभिनेत्री ही नहीं बल्कि फैंस उनके तेज बुद्धि के भी मुरीद हैं। तभी तो अदाकारा हमेशा अपनी बातों से सबका दिल जीत लेती है। अपने बर्थडे के खास मौके पर सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट साझा कर अपने फैंस को बताया कि हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है।
1637393321 1
सुष्मिता सेन ने करवाई सर्जरी?
दरअसल सुष्मिता सेन ने एक वीडियो शेयर कर अपने नए लुक के बारे में फैंस को बताया है। इस दौरान  सुष्मिता ने एक नयी तस्वीर पोस्ट की जिसमें पीछे बादल दिखाई दे रहे हैं और  उनकी आकृति नजर आ रही है। 
1637393423 3
अपनी इस लेटेस्ट तस्वीर को सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।  तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, मैं आप सभी को बहुत सारा धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने मुझ पर इतना सारा प्यार लुटाया और मुझे ढेर सारे आशीर्वाद दिए। इस जन्मदिन को और भी खास बना दिया। इस जन्मदिन मेरा फिर से एक जन्म हुआ है।

अपनी इसी पोस्ट में अदाकारा ने आगे बताया कि उन्होंने आर्या सीरीज के पार्ट 2 की कहानी खत्म कर ली है। साथ ही उन्होंने कहा,16 नवंबर को मेरी एक सर्जरी हुई थी और हर बीतते दिन के साथ मैं ठीक होती जा रही हूं। आप लोगों की खुशियों की शक्ति और प्यार की ताकत मुझे मिल रही है। इसे आने दीजिए।
1637393407 2
इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वो पिंक कलर की टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट पहने नजर आ रही हैं। साथ उन्होंने सन ग्लासेस लगाए हुए हैं, वहीं इस वीडियो में उनके बालों ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अदाकारा ने  बॉब कट हेयर स्टाइल किया है। खास बात सुष्मिता ने  अपना ये नया लुक भी फैंस के सामने फ्लॉन्ट किया है। वहीं फैंस उनकी फोटो और वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि एक्ट्रेस एकदम फिट हैं।

बता दें सुष्मिता सेन बहुत जल्द अब बड़े पर्दे पर कम नजर आ रही हैं और ओटीटी के जरिए फैंस के बीच मौजूद हैं। वहीं आर्या की सफलता के बाद अब वो दूसरे पार्ट पर भी काम कर रही हैं। वैसे एक्ट्रेस ने कई बॉलीवुड सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जिससे उन्हें जबरदस्त सफलता मिली है।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।