सुष्मिता-ललित के ब्रेकअप अफवाहों के बाद आई मीम्स की बहार, यूजर्स बोले- 'रिश्तों के भी रूप बदलते हैं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुष्मिता-ललित के ब्रेकअप अफवाहों के बाद आई मीम्स की बहार, यूजर्स बोले- ‘रिश्तों के भी रूप बदलते हैं’

ललित मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हुए बदलावों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ये अनुमान लगा रहे हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस
सुष्मिता सेन और आईपीएल फाउंडर ललित मोदी का रिलेशनशिप अभी कुछ महीने पहले ही शुरु
हुआ था कि अभी से उनके ब्रेकअप की खबरें उठने लगी हैं।
ललित मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हुए बदलावों को देखकर सोशल
मीडिया यूजर्स ये अनुमान लगा रहे हैं कि सुष्मिता और उनकी राहें अब जुदा हो गई
हैं। इसके साथ ही यूजर्स सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्तें को लेकर मजेदार मीम्स भी
शेयर कर रहे हैं।

1662463013 293396972 415828140477531 8668848766335366918 n

दरअसल, आईपीएल
फाउंडर ललित मोदी ने जब पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन संग अपने रिश्ते की घोषणा
की थी। उस वक्त सभी की आंखे हैरानी से खुली रह गई थी, किसी को भी इस बात पर भरोसा
नहीं हो रहा था। वही ललित मोदी ने सुष्मिता संग अपनी तस्वीरें और प्यारा सा नोट
सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

1662463024 293873729 164672382742755 1413005793469779857 n

दूसरी तरफ इस बारे
में सुष्मिता सेन ने कभी खुलकर कोई बात नहीं की। एक्ट्रेस ने अपनी और ललित मोदी की
कोई फोटो भी साथ में शेयर नहीं की। वहीं अब ललित मोदी ने डेढ़ महीने के बाद अब
अपने इंस्टाग्राम बायो बदल लिया है जिसके बाद लोगों को लग रहा है कि सुष्मिता और
ललित ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में दोनों की तरफ से
कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।

बता दें कि ललित मोदी ने 15 जुलाई के करीब इंस्टाग्राम पर
अपनी प्रोफाइल फोटो बदल ली थी। इस तस्वीर में वह सुष्मिता सेन के साथ नजर आ रहे
थे।  इसके साथ ही इंस्टाग्राम बायो में
ललित मोदी ने लिखा था कि उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ नए जीवन की शुरुआत की है।
सुष्मिता सेन को ललित मोदी ने पार्टनर इन क्राइम और
माई लवबताया था।

1662462675 screenshot 1

1662462682 screenshot 2

1662462695 screenshot 3

1662462703 screenshot 4

1662462709 screenshot 5

1662462717 screenshot 6

1662462724 screenshot 7

1662462732 screenshot 8

1662462740 screenshot 9

1662462746 screenshot 10

वह अब ललित ने अपने प्रोफाइल और इंस्टा बायो से सुष्मिता का फोटो और नाम हटा
दिया है। उन्होंने अब अपनी हंसते हुए फोटो लगाई है और बायो में खुद को आईपीएल का
फाउंडर बताया है।
वहीं दोनों के ब्रेकअप की
खबरों के बाद सोशल मीडिया पर तो मीम्स की बाढ़ आ गई है। सोशल मीडिया यूजर्स एक से
बढ़कर एक मीम्स शेयर कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।