एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ शॉपिंग पर निकलीं सुष्मिता सेन, यूजर्स बोले- ललित मोदी कहां गया? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ शॉपिंग पर निकलीं सुष्मिता सेन, यूजर्स बोले- ललित मोदी कहां गया?

पिछले कुछ वक्त से तो सुष्मिता सेन बिजनेसमैन ललित मोदी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती
हैं। खासतौर पर अभिनेत्री अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में छाई रहती हैं।
पिछले कुछ वक्त से तो सुष्मिता बिजनेसमैन ललित मोदी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर
चर्चा में हैं। ललित मोदी ने ही अभिनेत्री संग अपने रिश्ते की बात सोशल मीडिया पर
सार्वजनिक की थी।

when the father suddenly called Sushmita from Kolkata | फिल्म देखने के बाद  जब पिता ने कोलकाता से अचानक कर दिया था सुष्मिता सेन को फोन, 27 साल में पहली  बार बोली

वहीं, सुष्मिता अक्सर अपने एक्स
बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ भी स्पॉट की जाती हैं। हाल ही में उन्हें अपनी बड़ी
बेटी रेने और रोहमन शॉल के साथ शॉपिंग करते हुए देखा गया। उन तीनों की बॉन्डिंग ने
सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है वहीं एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर
जमकर वायरल हो रही हैं।

रोहमन शॉल बोले- अगर उन्होंने किसी को चुना है, तो वो उनके लायक होगा | Sushmita  Sen Lalit Modi Relationship; Ex-boyfriend Rohman Shawl Reacts To The News -  Dainik Bhaskar

सुष्मिता सेन का वायरल वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर
किया गया है। वीडियो में एक्ट्रेस लाइट पर्पल कलर के ट्रैक सूट में नजर आ रही
हैं। अपने लुक को उन्होंने बन और गॉगल्स के साथ कंपल्ट किया है। वहीं
, उनके साथ एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी में नजर
आए। दोनों के साथ सुष्मिता की बड़ी बेटी रेने भी थीं। रेने और रोहमन दोनों महरून
कलर की टी शर्ट और डेनिम में दिखाए दिए। इस दौरान तीनों की खास बॉन्डिंग देखने को
मिली।

इंटरनेट पर उन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही यूजर्स तस्वीरों और वीडियो पर अपने
रिएक्शन दे रहे हैं। कोई सुष्मिता और रोहमन को साथ देखकर खुश हुआ
, तो कई उन्हें ललित मोदी का नाम लेकर ट्रोल करने
लगे। एक यूजर ने लिखा
, ‘ललित मोदी के पास
पैसे खत्म हो गए क्या
?’, तो दूसरे ने पूछा,
ललित मोदी कहां हैं?’ वहीं, एक अन्य ने कहा,
किसने बोला ब्रेकअप हो गया है‘, तो दूसरे ने कहा, ‘ये पुराना वीडियो है।

1661750518 screenshot 13

1661750532 screenshot 11

1661750537 screenshot 10

1661750543 screenshot 9

1661750551 screenshot 8

1661750558 screenshot 7

1661750563 screenshot 6

1661750570 screenshot 5

1661750576 screenshot 4

1661750582 screenshot 3

1661750589 screenshot 2

1661750596 screenshot 1

बता दें कि सुष्मिता सेन काफी समय तक रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं। दोनों साथ
में ही रहते थे। वहीं सुष्मिता की  दोनों बेटियों
के साथ भी रोहमन की बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। वहीं
, कुछ समय पहले ही सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर
कर बताया था कि दोनों अब साथ नहीं हैं। हालांकि सुष्मिता की फैमली फंक्शन में
रोहमन हमेशा उनके साथ ही नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।