एफिल टॉवर के सामने Sushmita Sen ने बेटी के साथ लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एफिल टॉवर के सामने Sushmita Sen ने बेटी के साथ लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली सुष्मिता सेन इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल सुष्मिता

बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली सुष्मिता सेन इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल सुष्मिता सेन अपने पर्सनल और प्रोफ़ेशनल दोनों ही लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपने बिजी सेडुल से टाइम निकालकर वेकेशन पर निकल गयी हैं। जहां से उनकी कई फोटोज और वीडियो जमकर वायरल होती हुई दिख रही हैं। इस वेकेशन पर सुष्मिता अपनी बेटी के साथ पहुंची हैं। जहां से उनकी डांस की वीडियो जमकर वायरल होती नजर आ रही हैं। 
1688637042 322725366 683939246784702 2200979013865418469 n
दरअसल सुष्मिता सेन इस समय पेरिस में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने पेरिस से बेटी अलीशा सेन के साथ एक बहुत ही प्यार वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें दोनों एफिल टावर के सामने डांस करते हुए नजर आए। इस वीडियो में सुष्मिता की छोटी बेटी अलीशा सेल्फी बूथ में इंजॉय करती हुई दिखाई दीं। 

इसके बाद सुष्मिता भी उन्हें ज्वाइन करती हैं ,इस दौरान दोनों काफी खुश लग रही हैं। वीडियो में सुष्मिता ब्लैक ड्रेस के साथ व्हाइट ब्लेजर में नजर आईं। वही अलीशा ऑल व्हाइट लुक में दिखाई दे रही हैं। दोनों ने एफिल टावर के सामने डांस भी किया।
1688637084 334434774 635010078432258 1062154329414165034 n
वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘विदेश में पढ़ाई के लिए जाने से पहले मेरी शोना की पहली पेरिस ट्रिप। समय कितनी जल्दी बीत जाता है। मैं हमेशा हमारा डांस याद करूंगी, आई लव यू’। बता दें, सुष्मिता की दो बेटी हैं। बड़ी बेटी रेने बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं और अलीशा अभी पढ़ाई कर रही हैं। वही अब सुष्मिता के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसाते दिख रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपना रिएक्शन देते भी नजर आ रहे हैं। 
1688637094 345789851 2911807445622195 3345742806286434361 n
वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स लगातर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘आप कैसे अभी भी इस दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला लग सकती हैं’। तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- कितनी धन्य हैं ये बेटियाँ जो एक दिन मां की तरह ही सर्वश्रेष्ठ महिला बनेंगी, इन खूबसूरत से महिलाओं को ढेर सारा प्यार, भाग्य और खुशियाँ। वही अब इस तरह के ढेरो कमेंट कर यूजर्स लगातार प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।