44वें बर्थडे पर सुष्मिता सेन को बॉयफ्रेंड रोहमन और दोनों बेटियों से मिला ये बड़ा सरप्राइज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

44वें बर्थडे पर सुष्मिता सेन को बॉयफ्रेंड रोहमन और दोनों बेटियों से मिला ये बड़ा सरप्राइज

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने बीते दिन यानी 19 नवंबर को अपना 44 वां

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने बीते दिन यानी 19 नवंबर को अपना 44 वां जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर सुष्मिता सेन  को फैंस के साथ बॉलीवुड स्टार्स ने भी बर्थडे की ढेर सारी बधाइयां दीं। मगर एक्ट्रेस उस वक्त सबसे ज्यादा हैरान रह गई जब उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और बेटियों ने मिलकर उनके लिए एक बेहद प्यारा सरप्राइज प्लेन किया। 
1574242144 75239244 715500492287017 1919962103704544909 n
इन तीनों ने मिलकर टेरेस पर सुष्मिता के लिए एक सरप्राइज पार्टी प्लेन की जिसमें इन्होंने टेरेस को बहुत अच्छे तरह से सजाया।  सबने हाथ से लिखे हुए कार्ड भी दिए। एक छोटा पप्पी भी उन्हें गिफ्ट किया गया। और इस सरप्राइज को  देखकर सुष्मिता सेन काफी भावुक हो गई। वहीं सुष्मिता ने अपनी दोनों बेटियों और बॉयफ्रेंड रोहमान के साथ मिलकर अपने जन्मदिन का केक काटा। 
1574242270 sush
अब अपने बर्थडे पार्टी के वीडियो को सुष्मिता ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस सरप्राइज पार्टी के वीडियो को शेयर करते हुए सुष्मिता सेन बहुत ज्यादा भावुक दिखाई दीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा मेरा ये वाला बर्थडे बिल्कुल जादू भरा था,मैंने जो कुछ भी मांगा,मुझे सब कुछ मिला। 
1574242041 62426156 1085271018527437 446936974273076499 n
शुक्रिया जान रोहमन शॉली इस बर्थडे सरप्राइज के लिए। हर किसी ने बहुत अच्छी एक्टिंग की,मुझे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था। ये रहा मैजिकल टेरेस,लाइट,टेंट,बैलून,टेस्टी केक और हर जगह ये बिखरे हुए खत। वहीं सुष्मिता सेन के इस वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। 

इसके अलावा रोहमान ने अपनी गर्लफ्रेंड सुष्मिता को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया। रोहमान ने सुष्मिता की एक बेहद प्यारी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिसमें वह समुंद्र के किनारे बैठ फोटो खींच रही हैं। 

बता दें कि सुष्मिता सेन ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत 1996 में आई फिल्म दस्तक से करी थी। एक्ट्रेस ने पहले 1994 में मिस फेमिना इंडिया का खिताब जीता था। इसके बाद सुष्मिता ने साल 1998 में मिस यूनिवर्स का खिताब भी अपने नाम दर्ज किया था।
1574242216 66601275 375134553380517 2537780462461606004 n
 फिलहाल सुष्मिता ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई हुई है। लेकिन वह मॉडल रोहमन शॉल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
1574242184 69688568 2388047141244048 9143850584533653107 n
 काफी लंबे समय से दोनों साथ हैं। इस कपल की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।