हार्ट अटैक की शिकार हुई Sushmita Sen, एक्ट्रेस की पोस्ट ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हार्ट अटैक की शिकार हुई Sushmita Sen, एक्ट्रेस की पोस्ट ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली सुष्मिता सेन भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर रह रही हैं।

बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली सुष्मिता सेन भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर रह रही हैं। लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपने फैंस को अपने पल-पल का अपडेट देती रहती हैं। बता दे की अभी कुछ वक़्त पहले एक्ट्रेस अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बनी हुई थी। लेकिन इस बीच अब सुष्मिता की एक खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा कर रख दी हैं। 
1677757403 319119481 547353333566386 98594388847992758 n
दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है की, उन्हें हाल के दिनों में हार्ट अटैक आया था। उन्हें एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी थी। हालांकि सुष्मिता अभी ठीक हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा, ‘अपने हार्ट को हमेशा खुश और स्ट्रॉन्ग रखे। क्योंकि जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तो ये आपके साथ खड़ा होगा। मुझे कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आया था। एंजियोप्लास्टी भी हुई है साथ ही स्टेंट भी लगी है।

मेरे डॉक्टर ने कहा है कि मेरा हार्ट बहुत मजबूत है। जिसने समय पर मदद की और साथ ही सही समय पर जरूरी कदम उठाया उनके तहे दिल से धन्यवाद। ये पोस्ट मेरे फैंस के लिए है। मैं उन्हें खुशखबरी देना चाहती हूं कि अब मैं बिल्कुल ठीक हूं फिर से नया जीवन जीने के लिए तैयार हूं।’ वही सुष्मिता का ये पोस्ट देख उनके फैंस ने रहत की सांस ली हैं। 
1677757441 322725366 683939246784702 2200979013865418469 n
बता दे की एक्ट्रेस 47 की उम्र में भी खुद को काफी ज्यादा फिट और फाइन रखती है। साथ ही एक्ट्रेस अपने फिटनेस की वीडियो अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी करती रहती हैं। जिसकी फैंस काफी ज्यादा तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं। 
1677757557 320214130 3874762346083347 1474085535987130999 n
बता दे की एक्ट्रेस के फिल्मों से दूर होने के बाद भी आज भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं हैं। लोग आज भी एक्ट्रेस को उसी तरह से प्यार देते हुए दिखाई देते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।